|
कूटनीति को एक मौक़ा देने की अपील | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली सैनिक को फ़लस्तीनी चरमपंथियों से मुक्त करवाने के मामले में अमरीका ने हिंसा के ख़िलाफ़ चेतावनी देते हुए कूटनीति को एक मौक़ा देने की अपील की है. अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा है कि सैनिक की रिहाई के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा है कि तनाव बढ़ाने की जगह शांति बनाए रखनी चाहिए. इसराइल के प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट के ये कहने के बाद कि लापता इसराइली सैनिक के बारे में जानकारी के बदले फ़लस्तीनी क़ैदियों रिहा नहीं किया जाएगा, अमरीकी विदेश मंत्री ने ये अपील की है. उल्लेखनीय है कि रविवार को ग़ज़ा की सीमा के पास एक सैनिक चौकी पर हमला करने के बाद एक इसराइली सैनिक को अगवा कर लिया गया था. उस हमले में दो इसराइली सैनिक और दो फ़लस्तीनी चरमपंथी मारे गए थे. फ़लस्तीनी चरमपंथी गुटों ने महिला क़ैदियों के अलावा उन बच्चों की रिहाई की भी मांग की थी जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है. इसराइली प्रधानमंत्री ने सैनिक को रिहा करवाने के लिए बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई करने की धमकी दी है. इस बीच कई टैंक और सैनिक टुकड़ियाँ गज़ा की सीमा पर जमा हो रही हैं. फ़लस्तीनी प्राधिकरण की सरकार के सदस्यों ने कहा है कि उन्हें इसराइली सैनिक का कोई अतापता नहीं है. लेकिन चरमपंथियों से अपील भी कि है कि सैनिक के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए. | इससे जुड़ी ख़बरें क़ैदियों की रिहाई से ओल्मर्ट का इनकार26 जून, 2006 | पहला पन्ना सैनिक की रिहाई है प्राथमिकता: इसराइल 25 जून, 2006 | पहला पन्ना गज़ा सीमा चौकी के पास गोलाबारी25 जून, 2006 | पहला पन्ना 'निर्दोष फ़लस्तीनीयों की मौत की जाँच'22 मई, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा में ख़ुफ़िया सेवा मुख्यालय में धमाका20 मई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमले में चार की मौत20 मई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हवाई हमले में पांच मरे05 मई, 2006 | पहला पन्ना हमास और फ़तह 'सहमति के क़रीब' हैं19 जून, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||