|
'निर्दोष फ़लस्तीनीयों की मौत की जाँच' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के रक्षा मंत्रालय ने ग़ज़ा में एक फ़लस्तीनी परिवार के लोगों के मारे जाने की घटना की जाँच के आदेश दिए हैं. एक चरमपंथी पर मिसाइल हमले के दौरान इस परिवार की कार निशाने पर आ गई. हमले में इस्लामिक जेहाद के चरमपंथी मोहम्मद अल दाहदोह भी मारे गए लेकिन वे दूसरी गाड़ी में थे. इस हमले में बच गए एक व्यक्ति ने जनाज़े के समय कहा कि उन्होंने इस हमले में अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण लोगों को खो दिया है. हमले में उनकी पत्नी, उनका बेटा और उनकी माँ की मौत हो गई. उनका तीन साल की बेटी अस्पताल में गंभीर स्थिति में भर्ती है. डॉक्टरों का कहना है कि वह अपने हाथ और पैर फिर कभी हिला नहीं पाएगी और साँस लेने के लिए उसे मशीन की आवश्यकता पड़ेगी. जनाज़े में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. उन्होंने इस हमले का बदला लेने के लिए इसराइल पर हमले की मांग की. वहाँ जुटे लोगों को संबोधित करते हुए इस्लामिक जेहाद के एक नेता ने कहा, "हमारा जवाब इसराइल को हिला देगा." इसराइल ने भी स्वीकार किया है कि तीनों लोग निर्दोष थे. लेकिन इस्लामिक जेहाद के चरपमंथी पर हमले को उसने उचित बताया. इस्लामिक जेहाद का कहना है कि मोहम्मद अल दाहदोह हथियार बनाने में निपुण थे. इसराइल ने उन्हें उस समय निशाना बनाया जब शाम का समय था और काफ़ी व्यस्तता थी. | इससे जुड़ी ख़बरें इसराइली प्रधानमंत्री की अमरीका यात्रा22 मई, 2006 | पहला पन्ना शांति वार्ता पर काम शुरू हो: अब्बास21 मई, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनियों को इसराइली सहायता21 मई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमले में चार की मौत20 मई, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी प्रशासन और हमास19 मई, 2006 | पहला पन्ना हमास अधिकारी से 'बड़ी धनराशि ज़ब्त'19 मई, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||