|
हमास अधिकारी से 'बड़ी धनराशि ज़ब्त' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी सीमा पुलिस ने एक हमास प्रवक्ता से आठ लाख डॉलर से ज़्यादा की धनराशि ज़ब्त की है. ये अधिकारी मिस्र के ज़रिए ग़ज़ा पट्टी में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. संवाददाताओं के मुताबिक ग़ज़ा सीमा पर हुई ये घटना हमास सरकार के वित्तीय संकट को दर्शाती है. हमास सरकार को विदेशी आर्थिक मदद बंद हो चुकी है और इसराइल ने भी उसे कर से होने वाली आय देना बंद कर दिया है. जब हमास प्रवक्ता से पैसे ज़ब्त किए जाने की ख़बर फैली तो हमास के कई बंदूकधारी लोग रफ़ा की ओर भागे. इससे फ़तह और हमास के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने की आशंका जताई जा रही थी. रफ़ा चौकी पर मौजूद यूरोपीय संघ के पर्यवेक्षक ने हमास प्रवक्ता की पहचान करते हुए उनका नाम सामी अबू ज़ूहरी बताया. वे अरबी मीडिया में एक जाना माना नाम हैं. यूरोपीय संघ के पर्यवेक्षक ने कहा, "सामी अबू ज़ूहरी ने नहीं बताया कि उनके पास पैसा है, फ़लस्तीनी सुरक्षा अधिकारियों को पैसे के बारे में पता चला और फिर पुलिसकर्मियों ने पैसे ज़ब्त कर लिया." यूरोपीय संघ के पर्यवेक्षक के मुताबिक रफ़ा चौकी पार करने वाले लोगों को दो हज़ार डॉलर से ज़्यादा की धनराशि लेकर आने की सूरत में इस पैसे के बारे में बताना होता है और पैसा कहाँ से आया इसके बारे में भी बताना पड़ता है. वित्तीय संकट समाचार एजेंसी एएफ़पी ने एक फ़लस्तीनी अधिकारी के हवाले से बताया है कि पैसा सामी अबू ज़ूहरी की बेल्ट में छिपाया गया था और उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है. माना जा रहा है कि सामी अबू ज़ूहरी क़तर से ग़ज़ा पट्टी लौट रहे थे. क़तर ने फ़लस्तीनी प्राधिकरण को पाँच करोड़ डॉलर देने का वादा किया है. हमास के नेतृ्त्व वाली फ़लस्तीनी सरकार का कहना है कि फ़लस्तीनी इलाक़ों में पैसा भेजना बेहद मुश्किल है क्योंकि बैंकों को डर है कि अगर वे हमास से पैसा लेंगे तो अमरीका उन पर प्रतिबंध लगा देगा. हमास की ये भी शिकायत की है कि अमरीका और यूरोपीय संघ के देश हमास को चरमपंथी संगठन मानते हैं और इसलिए क़तर जैसे देशों के लिए फ़लस्तीनी सरकार को पैसा देना मुश्किल हो रहा है. इससे पहले गुरुवार रात को ग़ज़ा में विभिन्न फ़लस्तीनी गुटों के बीच झड़प में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. रात को फ़लस्तीनी पुलिस और हमास द्वारा नियुक्त नए पुलिस बल दोनों ने सड़कों पर गश्त लगाई. | इससे जुड़ी ख़बरें गज़ा पर राइस की चेतावनी19 मई, 2006 | पहला पन्ना विरोधी फ़लस्तीनी गुट आपस में भिड़े18 मई, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनियों को 'सीधे' सहायता10 मई, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनियों की स्थिति पर चेतावनी19 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना आर्थिक मदद स्थगित करने की आलोचना08 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||