|
गज़ा पर राइस की चेतावनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलिज़ा राइस ने चेतावनी दी है कि फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ज़ा पट्टी में दो प्रतिद्वंद्वी सुरक्षा बलों की तैनाती बहुत ख़तरनाक साबित हो सकती है. उन्होंने कहा है कि फ़लस्तीनी अधिकारियों को इस बारे में उचित क़दम उठाना चाहिए. उधर गज़ा में फ़लस्तीनी सुरक्षा बल और हमास के नए सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई है. फ़लस्तीनी सुरक्षा बल की निष्ठा राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ है. उल्लेखनीय है कि हमास के नेतृत्व वाली फ़लस्तीनी सरकार ने नए सुरक्षा बल का गठन कर उसे गज़ा में तैनात किया है. आंतरिक मामलों के मंत्री सईद सियम ने बताया कि इस सुरक्षा बल ने बुधवार से काम करना शुरू कर दिया है. फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास कई चरमपंथी गुटों के सदस्यों को लेकर बनाए गए इस सुरक्षा बल के गठन के ख़िलाफ़ थे, लेकिन इसकी अनदेखी करते हुए हमास के नेतृत्व वाली सरकार ने इसे तैनात करने की घोषणा की. जनवरी 2006 में हमास ने फ़लस्तीनी चुनाव में जीत हासिल की थी, तभी से महमूद अब्बास और हमास में सुरक्षा बलों पर नियंत्रण को लेकर टकराव चल रहा है. नागरिकों की चिंता कोंडोंलिज़ा राइस का कहना है कि दोनों सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी में बहुत से निर्दोष फ़लस्तीनी नागरिक फँस रहे हैं. उन्होंने कहा है कि सभी फ़लस्तीनी पक्षों को इस तथ्य को स्वीकार करना चाहिए कि फ़लस्तीनी नागरिकों को सुरक्षा का एक माहौल चाहिए और वे सड़कों पर गोलीबारी के बीच नहीं रह सकते. अमरीकी विदेश मंत्री राइस ने फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से अनुरोध किया है कि वे हमास समर्थित इस्लामिक लड़ाकों का विरोध करें. लेकिन राष्ट्रपति अब्बास ने लड़ाकों के ख़िलाफ़ सेना के प्रयोग की संभावना से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि इसकी वजह से गृहयुद्ध की स्थिति बन सकती है. कोंडोलिज़ा राइस का कहना था कि अब्बास के साथ जनता का समर्थन है और उन्हें अपने अधिकारों के उपयोग की अनुमति दी जानी चाहिए. अमरीकी विदेश मंत्री ने कहा है कि यदि वहाँ सुरक्षा बलों और लड़ाकों के कई गुट रहेंगे तब तक वहाँ लोकतांत्रिक स्थिरता नहीं हो सकती. | इससे जुड़ी ख़बरें विरोधी फ़लस्तीनी गुट आपस में भिड़े18 मई, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी इलाक़ों में नए सुरक्षाकर्मी17 मई, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनियों को 'सीधे' सहायता10 मई, 2006 | पहला पन्ना हमास रुख़ में बदलाव करे:इसराइल10 मई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हवाई हमले में पांच मरे05 मई, 2006 | पहला पन्ना महमूद अब्बास ने वीटो का प्रयोग किया21 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना हानिया ने फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री पद संभाला30 मार्च, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||