|
इसराइली हवाई हमले में पांच मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि ग़ज़ा पट्टी में इसराइल के हवाई हमले में पांच लोगों की मौत हो गई है. इसराइली सेना की प्रवक्ता का कहना है कि ये हवाई हमले ग़ज़ा में एक आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाकर किए गए थे. ऐसा माना जा रहा है कि इस इलाक़े से इसराइल में लगातार रॉकेट हमले किए जाते थे और इसी कारण इसराइली सेना ने इसे निशाना बनाया है. इससे पहले दिन में इसराइली सैनिकों ने नाबलुस में प्रदर्शन के दौरान पत्थर फेंक रहे एक फ़लस्तीनी को गोली मार दी. संवाद समिति एएफपी के अनुसार इसराइली सेना की प्रवक्ता ने कहा " हमने पापुलर रजिस्टेंस (प्रतिरोध) कमिटी के एक प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया जिसमें हथियारबंद लोग प्रशिक्षण लेते थे. " ग़ज़ा में बीबीसी संवाददाता एलन जॉनस्टन का कहना है कि यह चरमपंथी संगठन अपेक्षाकृत नया है और हमले के दौरान ये लोग उस इलाक़े में कुछ अभ्यास कर रहे थे. माना जा रहा है कि यह हमला इस गुट के प्रमुख कमांडर मुमताज़ दोर्गमुश के घर के बिल्कुल पास हुआ है. अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि हमले में दोर्गमुश के कुछ संबंधी मारे गए हैं. पिछले कुछ महीनों में इसराइल ने ऐसे इलाक़ों पर हमले तेज़ कर दिए हैं जिसके बारे में उनका कहना है कि इन इलाक़ों से इसराइल को निशाना बनाया जा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें गज़ा में फ़लस्तीनियों के बीच संघर्ष02 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना गज़ा की सीमा खोलने पर सहमति15 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना 'संघर्षविराम आगे नहीं बढ़ाया जाएगा'09 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना संसदीय चुनावों में देरी न करें: हमास22 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना हमास नेता मशाल का इसराइल को संदेश08 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना अमरीका का समर्थन लेंगे: ओल्मर्ट26 मार्च, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||