|
हमास नेता मशाल का इसराइल को संदेश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी चरमपंथी गुट हमास के नेता ख़ालिद मशाल ने कहा है कि उनका संगठन शांति की दिशा में गंभीरता से क़दम उठाने को तैयार है अगर इसराइल भी ऐसा करे. बीबीसी के साथ इंटरव्यू में मशाल ने कहा कि हमास हिंसा का रास्ता नहीं छोड़ेगा क्योंकि क़ब्ज़े के ख़िलाफ़ संघर्ष करना क़ानूनी है. पिछले महीने हमास को फ़लस्तीनी चुनाव में जीत हासिल हुई है. बीबीसी के साथ बातचीत में ख़ालिद मशाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमास लंबे समय तक फ़लस्तीनियों के संघर्ष का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है. फ़लस्तीनी चुनाव में जीत के बाद नई सरकार के गठन पर विचार-विमर्श करने के लिए हमास के नेता मिस्र की राजधानी काहिरा में इकट्ठा हुए हैं. फ़लस्तीनी क्षेत्र से निर्वासित हमास नेता ख़ालिद मशाल दमिश्क में रहते हैं लेकिन हमास के नेताओं से विचार-विमर्श के लिए काहिरा पहुँचे हैं. 'क़ानूनी हक़' बीबीसी के साथ ख़ास इंटरव्यू में मशाल ने ब्रितानी विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ के उस बयान से सहमति जताई कि हिंसा और लोकतंत्र एकसाथ नहीं मिल सकते. लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनका बयान आज़ाद देशों के संदर्भ में था. उन्होंने कहा कि फ़लस्तीनियों का संघर्ष क़ानूनी और जायज़ है. पिछले साल ज़्यादातर समय चरमपंथी गुट हमास ने इसराइल के साथ संघर्ष विराम पर अमल किया. मेशल ने कहा कि ये संघर्ष विराम लंबे समय तक के लिए हो सकता है अगर इसराइल 1967 के मध्य पूर्व युद्ध के समय की सीमाओं तक अपने को हटा ले. बीबीसी के मध्य पूर्व संपादक जेरेमी बॉवेन का कहना है कि इसराइल की सोच ये है कि इस तरह के प्रस्ताव से हमास को मौक़ा मिलेगा कि वह अपने को और मज़बूत बनाए क्योंकि यह संगठन यहूदी राष्ट्र का ख़ात्मा चाहता है. दूसरी ओर बीबीसी के साथ इंटरव्यू में मशाल ने कहा कि अगर इसराइल 1967 की सीमाओं तक अपने को समेट लेता है तो इलाक़े में शांति और सुरक्षा क़ायम हो सकती है. ये स्थिति उस समय तक रह सकती है जब तक अंतरराष्ट्रीय समुदाय सभी की समस्याओं का हल नहीं निकाल लेता. | इससे जुड़ी ख़बरें पुराने समझौते ख़त्म हो सकते हैं- हमास06 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना हमास नेताओं की उच्च स्तरीय बैठक आज06 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनियों की रक़म लौटाएगा इसराइल05 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना हमास में सरकार गठन पर विचार-विमर्श05 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना हमास ने अंतरराष्ट्रीय माँग ठुकराई31 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना आर्थिक मदद बंद न करें: हमास30 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना अन्नान ने सहायता की कसौटी बताई30 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना शांति प्रक्रिया जारी रहेगी: अब्बास30 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||