|
पुराने समझौते ख़त्म हो सकते हैं- हमास | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने कहा है कि उसके नेतृत्व में बननेवाली अगली फ़लस्तीनी सरकार पिछली सरकार की ओर से किए गए सभी समझौतों को रद्द कर सकती है. हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी मूसा अबू मर्ज़ूक ने कहा है कि उनकी पार्टी पिछले सभी समझौतों की समीक्षा करेगी और यदि वे फ़लस्तीनी जनता के हित में नहीं हुए तो उनको अस्वीकार भी कर सकती है. फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा है कि वे पिछले महीने हुए चुनाव में हमास की जीत के बाद उसे सरकार बनाने के लिए कहेंगे. मगर उन्होंने हमास से ये भी कहा है कि वह पिछले समझौतों का सम्मान करे जिनमें मध्य पूर्व के लिए रोड मैप नामक शांति योजना भी शामिल है. हमास अधिकारियों और फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास के बीच 16 फ़रवरी को संसद की बैठक बुलाने पर सहमति हो चुकी है और समझा जाता है कि इसके साथ ही सरकार गठन की प्रक्रिया का आरंभ होगा. काहिरा में बैठक इस बीच हमास के नेताओं की मिस्र में एक बैठक चल रही है जिसमें उनकी प्रतिद्वंद्वी फ़तह पार्टी के साथ मिलकर एक राष्ट्रीय सरकार बनाने की संभावना पर विचार किया जा रहा है. ये बैठक सोमवार को शुरू हुई और समझा जाता है कि बैठक मंगलवार को भी जारी रहेगी. बैठक में गज़ा पट्टी के हमास नेताओं के अतिरिक्त लेबनान और सीरिया में निर्वासन का जीवन बितानेवाले हमास नेता भी शामिल हैं. लेकिन पश्चिमी तट में रहनेवाले हमास नेताओं के पास मिस्र की राजधानी काहिरा पहुँचने का कोई रास्ता नहीं है. इन नेताओं ने मिस्र के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाक़ात की है जिन्होंने हमास से अपील की है कि वह सत्ता में आने से पहले हिंसा त्याग दे और इसराइल को मान्यता दे दे. समझा जा रहा है कि हमास का एक प्रतिनिधिमंडल अरब देशों की राजधानियों का दौरा कर अपनी सरकार के लिए वित्तीय सहायता जुटाने का प्रयास करेगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़लस्तीनियों की रक़म लौटाएगा इसराइल05 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना हमास में सरकार गठन पर विचार-विमर्श05 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना शांति प्रक्रिया जारी रहेगी: अब्बास30 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना आर्थिक मदद बंद न करें: हमास30 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना फ़तह का प्रदर्शन, हमास को निमंत्रण27 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी चुनाव में हमास की बड़ी जीत26 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||