|
शांति प्रक्रिया जारी रहेगी: अब्बास | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शीर्ष फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने वादा किया है कि वे इसराइल के साथ हुए शांति समझौतों पर क़ायम रहेंगे. उन्होंने आर्थिक सहायता देने वाले देशों से अनुरोध किया है कि वे फ़लस्तीनी चुनावों में हमास की जीत के बावजूद फ़लस्तीनी क्षेत्र को मदद देना जारी रखें. रामल्ला में जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल की मौजूदगी में महमूद अब्बास ने कहा कि वे इसराइल के साथ शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए काम करते रहेंगे. यूरोपीय संघ और अमरीका ने कहा है कि अगर हमास हिंसा का रास्ता नहीं छोड़ता तो फ़लस्तीनी क्षेत्र को मिलने वाली आर्थिक सहायता बंद कर दी जाएगी. यूरोपीय देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक ब्रसेल्स में चल रही है जिसमें फ़ैसला किया जाना है कि फ़लस्तीनियों को मिलने वाली सहायता जारी रखी जाए या नहीं. पिछले वर्ष यूरोपीय संघ ने फ़लस्तीनियों को 60 करोड़ डॉलर का अनुदान दिया था. एंगेला मर्केल से मुलाक़ात के बाद महमूद अब्बास ने कहा कि यह बहुत ज़रूरी है कि फ़लस्तीनी प्रशासन अपना काम पहले की तरह करता रहे. उन्होंने कहा, "मैंने इस बात पर ज़ोर दिया है कि फ़लस्तीनी संस्थाएँ और प्रशासन ठीक तरीक़े से चलता रहे ताकि स्वतंत्र फ़लस्तीन का सपना पूरा हो सके." अब्बास ने कहा कि वे शांति प्रक्रिया को वार्ताओं के ज़रिए जारी रखना चाहते हैं. एंगेला मर्केल ने कहा कि यूरोपीय संघ की सहायता जारी रह सकती है बशर्ते हमास हिंसा का रास्ता छोड़ दे. इसी मौक़े पर अब्बास ने इन अटकलों का खंडन किया है कि वे अपने पद से इस्तीफ़ा दे सकते हैं. उन्होंने कहा है कि वे हमास के नेताओं से बैठक करके नए प्रशासन के गठन पर चर्चा करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें ग़ज़ा पट्टी में निषिद्ध क्षेत्र का आदेश26 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना संसदीय चुनावों में देरी न करें: हमास22 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना चुनाव से पहले फ़तह पार्टी में फूट15 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'संघर्षविराम आगे नहीं बढ़ाया जाएगा'09 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना इसराइल सैनिकों का तलाशी अभियान06 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना इसराइल में आत्मघाती हमले में पाँच मरे05 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना गज़ा की रफ़ा चौकी होकर आवाजाही शुरू26 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना रफ़ा चौकी पर फ़लस्तीनी नियंत्रण25 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||