|
इसराइल में आत्मघाती हमले में पाँच मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली के शहर नेतन्या में हुए एक आत्मघाती बम धमाके में कम से कम पाँच लोग मारे गए हैं और 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. नेतन्या के शेरॉन शॉपिंग सेंटर में हुए धमाके की दो फ़लस्तीनी चरमपंथी गुटों ने ज़िम्मेदारी स्वीकार की है. 26 अक्तूबर को इसराइली शहर हदेरा के बाज़ार में हुए आत्मघाती हमले के बाद से यह दूसरा आत्मघाती हमला है. इससे पहले फ़लस्तीनी रॉकेट हमलों के जवाब में इसराइली सेना ने ग़ज़ा के इलाक़े में मिसाइलें छोड़ी थीं. सोमवार को ही इसराइल के रक्षा मंत्री शॉउल मोफ़ेज़ ने 'निशाना साधकर फ़लस्तीनी चरमपंथियों को मारने का आदेश' दिया था. अब मिली रिपोर्टों के मुताबिक़ हमलावर को शॉपिंग सेंटर में घुसने से रोका गया था जिसके बाद उसने दरवाज़े पर ही धमाका कर दिया. इसराइली टीवी पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "तेज़ धमाका और तेज़ रोशनी हुई, कुछ ही पल बाद लोग ज़मीन पर पड़े थे, कुछ घायल थे और कुछ मारे जा चुके थे." ज़िम्मेदारी इस्लामिक जिहाद ने कहा है कि यह हमला उसके एक सदस्य लुत्फ़ी अमीन अबू सालेम ने किया था जो पश्चिमी तट का रहने वाला था. इससे पहले अल अक्सा शहीदी ब्रिगेड ने भी इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की थी. अल अक्सा शहीदी ब्रिगेड के ज़िम्मेदारी स्वीकार करने को चौंकाने वाला माना जा रहा है क्योंकि उसका संबंध फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास के नेतृत्व वाली फ़तह पार्टी से है. महमूद अब्बास ने नेतन्या के हमले को आतंकवाद की कार्रवाई बताया है और हमले के लिए दोषी लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. लेकिन एक इसराइली प्रवक्ता ने कहा है कि फ़लस्तीनी नेतृत्व चरमपंथी हमलों को रोकने में नाकाम रहा है. नेतन्या इसराइल का प्रमुख पर्यटन स्थल है जहाँ कई बार पहले भी आत्मघाती हमले हो चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इसराइली सेना पश्चिमी तट की बस्तियाँ में दाख़िल हुई23 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना अब अगला क़दम फ़लस्तीनी उठाएँ: बुश23 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना 'इसराइल पर रॉकेट दागे गए'25 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना 'इसराइली छापे में पाँच की मौत'25 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||