|
'इसराइली छापे में पाँच की मौत' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी क्षेत्र पश्चिमी तट में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तुलकारम शरणार्थी शिविर में हुई गोलीबारी में क़म से कम पाँच फ़लस्तीनी लोग मारे गए हैं. ये घटना तब हुई जब इसराइली सैनिक तुलकारम शिविर में घुस गए. माना जा रहा है कि ये सैनिक शरणार्थी शिविर में घुसे और एक घर की नाकेबंदी कर ली जिसके बाद गोलीबारी शुरू हुई. स्थानीय नागरिकों के मुताबिक़ इस घटना में जेहादी इस्लामी मूवमेंट के कई बड़े नेता मारे गए हैं. इसराइल के अधिकारियों का कहना है कि ये गुट इस साल तेल अवीव और नेतन्या में हुए आत्मघाती हमलों में शामिल था जिसमें 10 लोग मारे गए थे. इससे पहले येरुशलम में एक फ़लस्तीनी ने एक अमरीकी यहूदी की हत्या कर दी और एक अन्य को घायल कर दिया. इस घटना से पहले लंबे समय से येरुशलम में माहौल शांतिपूर्ण रहा है. ये सब घटनाएँ ऐसे वक़्त हुई हैं जब इसराइल ने ग़ज़ा से सभी यहूदी बस्तियाँ ख़ाली कर दी हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||