BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 22 अगस्त, 2005 को 16:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'ग़ज़ा से बस्तियाँ हटाने का काम पूरा'
गज़ा
ग़ज़ा पट्टी की बस्तियों के ख़ाली मकानों को तोड़ा जा रहा है
इसराइली सेना के कमांडर ने कहा है कि गज़ा पट्टी की सभी 21 यहूदी बस्तियों को हटाने का काम पूरा हो गया है.

उन्होंने ये बात नेतज़रीम से आख़िरी यहूदी बस्ती के हटाए जाने के बाद कही.

अब मंगलवार को पश्चिमी तट की दो बस्तियों को ख़ाली करवाने का काम शुरू होगा जिसमें माना जा रहा है कि सेना को भारी विरोध का सामना करना पड़ सकता है.

पश्चिम तट की दोनों बस्तियों को लोगों ने ख़ाली कर दिया है लेकिन क़रीब दो हज़ार लोग वहाँ विरोध स्परूप इकट्ठा हो गए हैं.

पश्चिमी तट से बस्तियों को ख़ाली करवाने के लिए सेना को वहाँ भेजा जा रहा है.

सेना का कहना है कि इन बस्तियों को ख़ाली करवाने के लिए सैनिकों को हथियारों के साथ भेजा दा सकता है जबकि ग़ज़ा में सैनिक शस्त्र लेकर नहीं गए थे.

बीबीसी संवाददाता ने बताया है कि इन बस्तियों में रहने वाले लोगों ने अपने हथियार सौंप दिए हैं और कहा है कि वो हटाए जाने का विरोध करेंगे लेकिन अहिंसक तरीक़े से.

ग़ज़ा से बस्तियाँ पूरी तरह ख़ाली करवाए जाने के बाद फ़लस्तीन के नेता महमूद अब्बास ने इसराइल के प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन से फ़ोन पर बात की.

प्रधानमंत्री शेरॉन के कार्यालय ने बताया कि महमूद अब्बास ने उम्मीद जताई कि इस क़दम से रिश्तों का एक नया अध्याय शुरू होगा.

इसराइल के प्रधानमंत्री ग़ज़ा में सैनिकों से मिलने गए और उनके काम की तारीफ़ की.

उन्होंने बस्तियाँ ख़ाली करने वालों की भी प्रशांसा की और कहा कि ये एक दर्दनाक स्थिति है.

इससे पहले नेतज़रीम में बस्ती ख़ाली करवाए जाने से पहले लोगों ने मिलकर प्रार्थना की. नेतज़रीम की इस बस्ती को लेकर फ़लस्तीनी लोगों में काफ़ी कटुता है.

एक फ़लस्तीनी किसान ने एपी को बताया, "इन लोगों ने हमारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा किया,हमारे घरों को तोड़ा और हम पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ी."

इस बीच ग़ज़ा में बस्तियाँ गिराने का काम जारी है. ये काम कई हफ़्तों तक चलेगा और फ़लस्तीनी प्रशासन की सहमति से किया जा रहा है.

सेना द्वारा इलाक़ा छोड़ने का काम क़रीब एक महीने में पूरा होगा. फ़लस्तीन प्रशासन इस इलाक़े का उपयोग लोगों के लिए नए घर बनाने में करेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>