|
फिर शुरू होगा गज़ा खाली कराने का काम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली सैनिक गज़ा से यहूदी बस्तियाँ हटाने के लिए रविवार को फिर कार्रवाई करेंगे. इसराइल ने पाँच दिन तक गज़ा को ख़ाली कराए जाने के बाद यहूदियों के पवित्र साप्ताहिक दिवस शबट के कारण शुक्रवार सूर्यास्त के समय से 24 घंटे के लिए अपनी कार्रवाई रोक दी थी. गज़ा में इसराइल की 21 बस्तियों में से अधिकतर खाली हो चुकी हैं. समझा जाता है कि इसराइली सुरक्षाकर्मी अब उत्तर में स्थित तीन छोटी यहूदी बस्तियों को खाली कराएँगे. इसराइली अधिकारियों को उम्मीद है कि मंगलवार तक गज़ा से यहूदी बस्तियों को पूरी तरह खाली करा लिया जाएगा जो अनुमानित समय से काफ़ी पहले होगा. इस बीच फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने बताया है कि गज़ा के बारे में उनकी क्या योजना है. वहीं फ़लस्तीनी चरमपंथी गुट हमास ने कहा है कि वह गज़ा से इसराइल की वापसी के बाद भी वहाँ सशस्त्र विरोध जारी रखेगा. हमास के सैन्य धड़े ने गज़ा में एक पत्रकार सम्मेलन में कहा,"गज़ा फ़लस्तीन नहीं है. यरूशलम और पश्चिमी तट को खाली कराने के लिए हम विरोध का वही तरीक़ा अपनाएँगे जैसा कि गज़ा पट्टी को खाली कराने के लिए किया था." हमास प्रवक्ता ने कहा कि इसराइल के गज़ा को खाली करते समय तो संघर्षविराम जारी रहेगा लेकिन भविष्य में संघर्ष ज़रूर होगा. योजना
फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने गज़ा में एक स्कूल में बताया कि यहूदियों के गज़ा से निकल जाने के बाद गज़ा में क्या किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गज़ा में बसे यहूदियों के निकल जाने के बाद उनकी सारी ज़मीन और उनकी संपत्ति की देखभाल फ़लस्तीनी प्रशासन करेगा. उन्होंने कहा कि किसी तरह के व्यक्तिगत दावे पर अदालतों में निष्पक्षता से सुनवाई की जाएगी. फ़लस्तीनी नेता ने गज़ा में आनेवाले दिनों की स्थिति को भाँपकर पहले ही शहर के कई राजनीतिक गुटों के साथ मिलकर एक साझा समिति बना ली है. साथ ही फ़लस्तीनी सुरक्षाबलों ने खाली हुई बस्तियों को घेर लिया है ताकि आम फ़लस्तीनी उनपर कब्ज़ा ना कर लें. इस बीच महमूद अब्बास ने ये भी कहा है कि काफ़ी दिनों से लंबित फ़लस्तीन प्रशासन के चुनाव अगले वर्ष 25 जनवरी को कराए जाएँगे. समझा जाता है कि इन चुनावों में महमूद अब्बास के गुट फ़तह का विरोधी हमास भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||