BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 21 अगस्त, 2005 को 00:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फिर शुरू होगा गज़ा खाली कराने का काम
गज़ा में एक घर
गज़ा की एक यहूदी बस्ती में खाली कर दिया गया एक घर और उसपर लिखे आख़िरी संदेश
इसराइली सैनिक गज़ा से यहूदी बस्तियाँ हटाने के लिए रविवार को फिर कार्रवाई करेंगे.

इसराइल ने पाँच दिन तक गज़ा को ख़ाली कराए जाने के बाद यहूदियों के पवित्र साप्ताहिक दिवस शबट के कारण शुक्रवार सूर्यास्त के समय से 24 घंटे के लिए अपनी कार्रवाई रोक दी थी.

गज़ा में इसराइल की 21 बस्तियों में से अधिकतर खाली हो चुकी हैं.

समझा जाता है कि इसराइली सुरक्षाकर्मी अब उत्तर में स्थित तीन छोटी यहूदी बस्तियों को खाली कराएँगे.

 गज़ा फ़लस्तीन नहीं है. यरूशलम और पश्चिमी तट को खाली कराने के लिए हम विरोध का वही तरीक़ा अपनाएँगे जो गज़ा पट्टी को खाली कराने के लिए अपनाया था
हमास

इसराइली अधिकारियों को उम्मीद है कि मंगलवार तक गज़ा से यहूदी बस्तियों को पूरी तरह खाली करा लिया जाएगा जो अनुमानित समय से काफ़ी पहले होगा.

इस बीच फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने बताया है कि गज़ा के बारे में उनकी क्या योजना है.

वहीं फ़लस्तीनी चरमपंथी गुट हमास ने कहा है कि वह गज़ा से इसराइल की वापसी के बाद भी वहाँ सशस्त्र विरोध जारी रखेगा.

हमास के सैन्य धड़े ने गज़ा में एक पत्रकार सम्मेलन में कहा,"गज़ा फ़लस्तीन नहीं है. यरूशलम और पश्चिमी तट को खाली कराने के लिए हम विरोध का वही तरीक़ा अपनाएँगे जैसा कि गज़ा पट्टी को खाली कराने के लिए किया था."

हमास प्रवक्ता ने कहा कि इसराइल के गज़ा को खाली करते समय तो संघर्षविराम जारी रहेगा लेकिन भविष्य में संघर्ष ज़रूर होगा.

योजना

News image
फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास

फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने गज़ा में एक स्कूल में बताया कि यहूदियों के गज़ा से निकल जाने के बाद गज़ा में क्या किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि गज़ा में बसे यहूदियों के निकल जाने के बाद उनकी सारी ज़मीन और उनकी संपत्ति की देखभाल फ़लस्तीनी प्रशासन करेगा.

उन्होंने कहा कि किसी तरह के व्यक्तिगत दावे पर अदालतों में निष्पक्षता से सुनवाई की जाएगी.

फ़लस्तीनी नेता ने गज़ा में आनेवाले दिनों की स्थिति को भाँपकर पहले ही शहर के कई राजनीतिक गुटों के साथ मिलकर एक साझा समिति बना ली है.

साथ ही फ़लस्तीनी सुरक्षाबलों ने खाली हुई बस्तियों को घेर लिया है ताकि आम फ़लस्तीनी उनपर कब्ज़ा ना कर लें.

इस बीच महमूद अब्बास ने ये भी कहा है कि काफ़ी दिनों से लंबित फ़लस्तीन प्रशासन के चुनाव अगले वर्ष 25 जनवरी को कराए जाएँगे.

समझा जाता है कि इन चुनावों में महमूद अब्बास के गुट फ़तह का विरोधी हमास भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगा.

66मध्य पूर्व विशेष
मध्य पूर्व के ताज़ा घटनाक्रम के बारे में विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें.
66संघर्ष का इतिहास
मध्य पूर्व संघर्ष का इतिहास काफ़ी लंबा और पेचीदा रहा है, पूरी जानकारी.
66संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव
फ़लस्तीनी क्षेत्र को अलग राष्ट्र के रूप में मान्यता देने वाले प्रस्ताव पर जानकारी.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>