|
ग़ज़ा में पाँच इसराइली सैनिक घायल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग़ज़ा इलाक़े में क़म से क़म पाँच इसराइली सैनिक घायल हुए हैं. ये घटना तब हुई जब एक इसराइली टैंक ने ग़लती से अपनी सेना पर ही हमला कर दिया. एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हुआ है. इसराइली सेना के मुताबिक़ फ़लस्तीनियों ने इसराइली गश्त दल पर गोलीबारी की जिसके जवाब में इसराइलियों ने भी गोलीबारी लेकिन ये गोला उनकी अपनी सेना पर ही आकर गिर गया. इस हफ़्ते इसराइल ग़ज़ा पट्टी से लोगों को हटाने का काम शुरू करेगा. जो लोग अब तक ग़ज़ा इलाक़े से नहीं हटे हैं सोमवार को उन लोगों से हटने के लिए कहा जाएगा. लोगों ने कहा है कि वो उन्हें हटाए जाने का विरोध करेंगे. वहाँ और लोगों को इकट्ठा होने से रोकने के लिए इसराइल ने कई नाके बनाए हैं. हमास रिपोर्ट के मुताबिक़ शनिवार को ग़ज़ा रिहाइशी इलाकों के आसपास फ़लस्तीनी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था. पिछले पाँच सालों में फ़लस्तीनी सुरक्षा बलों को इस जगह पर तैनात नहीं किया गया है. इसराइल ने माँग की है कि ग़ज़ा से वापस हटने के दौरान फ़लस्तीनी सेना ये सुनिश्चित करे कि सैनिकों या लोगों पर हमला न हो. इस बीच फ़लस्तीनी चरमपंथी गुट हमास के नेता शनिवार को इकट्ठा हुए. मक़सद था अपने सशस्त्र संघर्ष को जारी रखने का हक़ जताना. फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने फरवरी में इसराइल के साथ युद्धविराम की जो घोषणा की थी हमास ने आमतौर पर अब तक उसका पालन किया है. ग़ज़ा से इसराइली लोगों के हटने की खुशी में शुक्रवार को हज़ारों फ़लस्तीनियों ने रैली निकाली थी. जबकि इसके एक दिन पहले हज़ारों इसराइलों ने ग़ज़ा से हटने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया था. ग़ज़ा पट्टी से हटने का काम अगले हफ़्ते बुधवार को होगा जिसके बाद जल्द ही पश्चिमी तट से चार रिहाइशी इलाकों को खाली करवाया जाएगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||