|
क्रुद्ध भीड़ ने इसराइली सैनिक मारा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल में एक बस में यात्रियों पर गोली चलाकर चार लोगों की हत्या और कई को घायल करने वाले एक सैनिक को लोगों ने पीट पीट कर मार दिया. इसराइली मीडिया के मुताबिक़ यात्रियों के साथ हुई कहा सुनी के बाद सैनिक ने गोलियाँ चलानी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने बस को ख़ाली करवा लिया था और सैनिक को अलग करके गिरफ़्तार करने की कोशिश भी की लेकिन नाराज़ लोगों ने बस पर धावा बोल दिया और उसे पीट-पीट कर मार दिया. मौक़े पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि सैनिक ने यहूदी टोपी पहन रखी थी. इसराइली सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक़ ये घटना एक यहूदी हमला था. हमलें में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने कहा है कि ये अरब समुदाय के लोगों के ख़िलाफ़ यहूदियों का हमला प्रतीत होता है. अरब समुदाय के एक सांसद ने कहा है कि मारे गए लोग अरब समुदाय के हैं. फ़लस्तीनी क्षेत्र पश्चिम तट के रहने वाले इस हमलावर का नाम इडन सुबेरी बताया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ वो अपनी सैनिक इकाई से बिना छुट्टी लिए ग़ायब था. ये सैनिक कट्टरवादी कच पार्टी का सदस्य है. इसराइली प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन ने कहा है कि यह हमला इसराइली नागरिकों के बीच संबंध ख़राब करने के लिए जानबूझकर किया गया एक प्रयास है. इसराइली पुलिस ने इस घटना के बाद सतर्कता बढ़ा दी है. सुरक्षा एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि ग़ज़ा पट्टी से यहूदी बस्तियाँ हटाने की योजना को बाधित करने के लिए दक्षिणपंथी गुट हमले कर सकते हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||