|
'इसराइल ग़ज़ा सील न करे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने इसराइल से अनुरोध किया है कि वह फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ज़ा पट्टी को अगस्त में वहाँ से यहूदी बस्तियाँ हटाए जाने के बाद सील नहीं करे. ग़ौरतलब है कि ग़ज़ा पट्टी से यहूदी बस्तियाँ हटाने की योजना पर अगस्त से काम शुरू होने का प्रस्ताव है और इसराइली प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन इस योजना पर अमल करना चाहते हैं. अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने शनिवार को फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास से मुलाक़ात की. उससे एक दिन पहले शुक्रवार को उन्होंने प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन से भी बातचीत की थी. फ़लस्तीनी नेताओं का कहना है कि इसराइल ने ग़ज़ा से यहूदी बस्तियाँ हटाए जाने के बाद वहाँ लोगों और सामान के मुक्त आवागमन का कोई भरोसा नहीं दिलाया है. इसराइल ने चिंता जताई है कि ग़ज़ा पट्टी से यहूदी बस्तियाँ हटाए जाने के बाद फ़लस्तीनी चरमपंथियों की हिंसा में बढ़ोत्तरी हो सकती है. राइस ने पश्चिमी तट के रामल्ला शहर में शनिवार को फ़लस्तीनी नेताओं के साथ मुलाक़ात में कहा कि ग़ज़ा पट्टी से यहूदी बस्तियाँ हटाए जाने के बाद मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया फिर से शुरू हो सकती है. कोंडोलीज़ा राइस ने कहा, "हम पश्चिमी तट और ग़ज़ा पट्टी के बीच संपर्क क़ायम रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम फ़लस्तीनी लोगों के लिए खुले माहौल और उनके आवागमन की स्वतंत्रता के लिए भी संकल्पबद्ध हैं." उन्होंने कहा कि इसराइल और फ़लस्तीनी अधिकारियों के बीच और ज़्यादा बातचीत की ज़रूरत है जिससे ग़ज़ा से यहूदी बस्तियाँ हटाने का काम शांतिपूर्ण तरीक़े से संपन्न करने में मदद मिलेगी. येरूशलम में बीबीसी संवाददाता निक थोर्पे का कहना है कि राइस ने इसराइल का यह संदेश दृढ़ तरीके से फ़लस्तीनी अधिकारियों को दिया कि सुरक्षा इसराइल की सर्वोच्च प्राथमिकता है. लेकिन फ़लस्तीनी नेताओं का कहना है कि उनका यह संदेश इसराइली सरकार को उसी दृढ़ तरीके से नहीं दिया गया कि ग़ज़ा में अहम समस्याओं को हल करने के लिए समय भागता जा रहा है. फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने राइस से मुलाक़ात के एक दिन पहले शुक्रवार को कहा था कि वह ग़ज़ा से यहूदी बस्तियाँ हटाने की योजना के बारे में और जानकारी चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि इसराइल को वहाँ पर सीमा के आर-पार आने-जाने के बारे में और फ़लस्तीनी हवाई अड्डे के बारे में और जानकारी देनी चाहिए. राइस ने महमूद अब्बास से मुलाक़ात के बाद कहा कि फ़लस्तीनी प्रशासन को ग़ज़ा से यहूदी बस्तियाँ हटाने का काम शुरू होने से पहले हिंसा को रोकने के लिए और ठोस उपाय करने चाहिए. इसराइल ग़ज़ा पट्टी और पश्चिमी तट से क़रीब आठ हज़ार यहूदी बस्तियाँ हटाने की योजना पर अगस्त में अमल करेगा. इसराइल ने 1967 के युद्ध के बाद ग़ज़ा, पश्चिमी तट और येरूशलम के पश्चिमी हिस्से पर क़ब्ज़ा कर लिया था और तब से इन क्षेत्रों पर उसी का क़ब्ज़ा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||