|
'हमास प्राधिकरण में शामिल नहीं होगा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी चरमपंथी गुट हमास ने फ़लस्तीनी प्राधिकरण में शामिल होने और मिली-जुली राष्ट्रीय सरकार बनाने का न्योता ठुकरा दिया है. हमास के एक प्रवक्ता ने कहा कि वे जनवरी में होने वाले संसदीय चुनावों का इंतज़ार करेंगे और उनमें भाग लेना पसंद करेंगे. पहले ये चुनाव इस साल जुलाई में होने थे लेकिन फ़लस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास ने हाल में चुनावों की तारीख़ बढ़ाने की घोषणा की थी. उनका कहना था कि चुनावों की तारीख़ आगे बढ़ाने की ज़रूरत इसीलिए पड़ी क्योंकि चुनाव संबंधी कुछ नियमों पर और विचार करने की ज़रूरत है. हमास ने कहा है कि वह फ़लस्तीनी प्राधिकरण के साथ इसराइल की गज़ा पट्टी से वापसी के विषय पर सहयोग करने के लिए तैयार है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि यदि हमास ने ये न्योता स्वीकार कर लिया होता तो फ़लस्तीनी प्राधिकरण और इसराइल के रिश्तों में मुश्किलें पैदा हो सकती थीं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||