|
फ़लस्तीनियों को आर्थिक मदद का वादा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने फ़लस्तीनी प्रशासन को पाँच करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद देने का वादा किया है. उन्होंने फ़लस्तीनी प्रशासन के नेता महमूद अब्बास से गुरूवार को वाशिंगटन में मुलाक़ात के बाद इसकी घोषणा की. राष्ट्रपति बुश ने साथ ही मध्य पूर्व में शांति के लिए बनी रोडमैप योजना को लागू किए जाने और 'फ़लस्तीन' नाम से अलग देश बनाए जाने की प्रतिबद्धता दोहराई. बुश ने कहा कि इसराइल को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे रोडमैप योजना के लिए किए गए वायदे का उल्लंघन होता हो. उन्होंने कहा कि पश्चिमी तट में यहूदी बस्तियों का विस्तार अवश्य बंद होना चाहिए. बुश ने कहा, "रोडमैप योजना के बारे में हमारी प्रतिबद्धता क़ायम है क्योंकि इसी योजना के तहत आस-पास दो देश रह सकते हैं." महमूद अब्बास व्हाइट हाउस मे राष्ट्रपति बुश से मुलाक़ात करनवाले पहले फ़लस्तीनी नेता हैं. भरोसा फ़लस्तीनी नेता अब्बास ने कहा है कि मध्य पूर्व में शांति की स्थापना में अमरीका की भूमिका महत्वपूर्ण होगी, इस बारे में उनका भरोसा बढ़ा है. लेकिन साथ ही उन्होंने कहा, "हमारा सबसे बड़ा दुश्मन वक़्त है. हमें बहुत देर होने से पहले इस संकट को ख़त्म कर देना चाहिए." महमूद अब्बास ने कहा कि फ़लस्तीनी क्षेत्र में लोकतंत्र इसराइली क़ब्ज़े और स्वतंत्रता के अभाव में नहीं विकसित हो सकता. उन्होंने यहूदी बस्तियों के विस्तार और विशेषकर यरूशलम के आस-पास, की इसराइली योजना पर भी चिंता जताई और कहा कि इससे शांति प्रक्रिया पर असर पड़ेगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||