|
फ़लस्तीनी सुरक्षा सेवाओं में फेरबदल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने देश के प्रमुख सुरक्षा सेवाओं के प्रमुखों को बदल दिया है. उन्होंने फ़लस्तीनी पुलिस, राष्ट्रीय सुरक्षा बल और गुप्तचर सेवाओं के शीर्ष पदों पर पुराने लोगों को हटाकर नए और जवान लोगों को नियुक्त किया है. इन बदलावों के लिए उनके अपने लोगों के अलावा अंतरराष्ट्रीय जगत से भी माँग की जा रही थी. समझा जा रहा है कि ये घोषणा इन्हीं माँगों के तहत की गई है. इन बदलावों के तहत फ़लस्तीनी प्रशासन के पूर्व प्रमुख यासिर अराफ़ात के एक भतीजे को राष्ट्रीय सुरक्षा बल के प्रमुख पद से हाथ धोना पड़ा है. गज़ा में मौजूद एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि पुराने सुरक्षा प्रमुखों के कार्यकाल में सुरक्षा सेवाओं को ताक़तवर होते जा रहे चरमपंथी गुटों पर नियंत्रण करने में मुश्किल आ रही थी. साथ ही भ्रष्टाचार और आपसी मतभेदों के कारण भी उन्हें काम करने में समस्या आ रही थी. मगर बीबीसी संवाददाता के अनुसार आलोचक ये महसूस कर रहे होंगे कि केवल अधिकारियों के फ़ेरबदल करने से ही मूल समस्या के अंत और सुरक्षा सेवाओं को प्रभावी बनाने में सफलता नहीं मिलेगी. अब्बास ने इसी महीने की शुरुआत में फ़लस्तीनी सुरक्षा बल के कई विभागों को एक साथ मिलाकर सिर्फ तीन सुरक्षा बल बनाने के आदेश दिए थे. इसके अलावा फ़लस्तीनी सुरक्षा बलों के एक हज़ार से अधिक सैनिक रिटायर भी हो रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||