BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 10 अप्रैल, 2005 को 07:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
यहूदी कट्टरपंथियों की रैली पर रोक
अल अक्सा मस्ज़िद
यह परिसर इसराइलियों और फ़लस्तीनियों, दोनों के लिए ही पवित्र स्थल है
यरुशलम में बड़ी संख्या में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने यहूदी कट्टरपंथियों को टेंपल माउंट या अल अक्सा मस्जिद परिसर में प्रदर्शन करने से रोक दिया है.

हज़ारों पुलिसकर्मियों ने वहाँ सुरक्षा प्रदान की.

चरमपंथी संगठन हमास के आहवान पर लगभग दस हज़ार मुसलमानों ने अल अक्सा मस्जिद में नमाज़ अदा की.

इसराइली अधिकारियों ने पहले ही कहा था कि यहूदी कट्टरपंथियों को टेंपल माउंट या अल अक्सा मस्ज़िद परिसर में प्रदर्शन करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी.

लेकिन दक्षिणपंथी रेवावा गुट के सदस्य अनुमति न मिलने के बावजूद प्रदर्शन करने पर अड़े हुए थे.

उधर फ़लस्तीनी गुटों ने चेतावनी दी थी कि अगर टेंपल माउंट में प्रदर्शन होता है तो वो इसराइल के साथ जारी अनौपचारिक युद्धविराम को रद्द कर देंगे.

News image
एक प्रदर्शनकारी को घसीटती हुई ले जाती पुलिस

उधर इसराइली प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन अमरीका के लिए रवाना हुए हैं जहाँ वे राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के साथ शांति प्रक्रिया पर चर्चा करेंगे.

पर्यवेक्षकों का मानना है कि इस बातचीत में यहूदी बस्तियों पर भी बातचीत होगी.

तनाव बढ़ा

टेंपल माउंट फ़लस्तीनियों के लिए भी महत्वपूर्ण स्थल है और वो इसे हरम अल शरीफ़ कहते हैं जिस परिसर में अल अक्सा मस्ज़िद है.

यरुशलम में स्थित टेंपल माउंट का फ़लस्तीनी संघर्ष और इसराइल की राजनीति से गहरा संबंध रहा है.

सितंबर 2000 में विपक्ष के नेता एरियल शेरॉन वहाँ गए थे जिसके बाद फ़लस्तीनी इंतिफ़ादा का नया दौर शुरु हुआ था.

शेरॉन के दौरे के बाद इस परिसर की देख-रेख करने वाले मुस्लिम प्राधिकरण वक्फ़ ने इस परिसर में गैर मुस्लिमों के आने पर पाबंदी लगा दी थी लेकिन इसराइल ने इसे पर्यटकों और यहूदियों के लिए बाद में खोल दिया.

गज़ा पट्टी से इसराइली सेनाओं के हटने के फ़ैसले के विरोध मे यहूदी कट्टरपंथियों ने रविवार को टेंपल माउंट में प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी.

फ़लस्तीनी
फ़लस्तीनियों ने यहूदी कट्टरपंथियों की प्रस्तावित रैली के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किए हैं

शनिवार को गज़ा पट्टी के पास इसराइली सेना ने तीन फ़लस्तीनी लड़कों को मार दिया था जिसके बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया है.

'भड़काऊ कार्रवाई नहीं'

इसराइल के जनसुरक्षा मंत्री गिडियोन एज्रा ने पहले ही कहा था कि पुलिस प्रदर्शनकारियों को इस परिसर में जुटने से रोकेगी.
उन्होंने कहा था, " हम किसी भी सूरत में कोई भड़काने वाली कार्रवाई नहीं होने देंगे. "

ये डर था कि प्रदर्शनकारियों के वहाँ जुटने से फ़लस्तीनी लोग प्रतिक्रिया में संघर्ष शुरु कर सकते हैं.

सुरक्षा इंतज़ाम कड़े करते हुए इसराइल की पुलिस ने परिसर में 40 साल से कम उम्र के मुस्लिमों के आने पर रोक लगा दी थी.

फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठनों ने घोषणा की थी कि अगर टेंपल माउंट परिसर में यहूदी कट्टरपंथियों की रैली हुई तो इसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.

हमास के वरिष्ठ नेता निज़ार रैयान ने कहा, "अगर यहूदियों ने अल अक्सा मस्जिद को अपवित्र करेंगे तो ये तीसरे इंतिफ़ादा के बीज बोने जैसा होगा."

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>