BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुश की शेरॉन को चेतावनी
शेरॉन और बुश
शेरॉन ने बुश से टेक्सास में मुलाक़ात की
जॉर्ज बुश का कहना है कि उन्होंने इसराइल के प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन से कहा है कि वे रोडमैप योजना पर टिके रहें और पश्चिमी तट में यहूदी बस्तियाँ ना बढ़ाएं.

अमरीका में टेक्सास स्थित अपनी आरामगाह पर अरियल शेरॉन से मुलाक़ात के बाद कहा,"मैंने शेरॉन से कहा है कि वे कोई ऐसा काम ना करें जिससे कि रोडमैप का उल्लंघन होता हो या अंतिम दौर की गतिविधियो पर असर पड़ता हो".

अरियल शेरॉन ने उन्हें भरोसा दिलाया कि इसराइल इस शांति योजना में किए गए वादों से पीछे नहीं हटेगा.

उन्होंने ये भी कहा कि वह पश्चिमी तट में अनाधिकृत बस्तियों को हटा लेंगे.

अरियल शेरॉन की राष्ट्रपति बुश के साथ हुई बातचीत को गज़ा से यहूदी बस्तियों को हटाने की इसराइल की योजना के बदले में मिला पुरस्कार माना जा रहा है.

योजना

इसराइली अधिकारी यरूशलम के नज़दीक नई बस्तियों के मामले पर अमरीका के साथ टकराव को टालने की उम्मीद कर रहे थे.

इस योजना को रोडमैप नामक अंतरराष्ट्रीय परियोजना का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन माना जा रहा था.

शुक्रवार को भी राष्ट्रपति बुश ने अरियल शेरॉन से इस योजना पर टिके रहने के लिए कहा था.

इस बीच अरियल शेरॉन ने एक अमरीकी टेलीविज़न से कहा कि यासिर अराफ़ात के नहीं रहने के बाद पहली बार इस बात की संभावना नज़र आ रही है कि अरब-इसराइली समस्या का अंत हो सकेगा.

इसराइल ने पिछले दिनों पश्चिमी तट में माले अदुमिम नामक इसराइली शरणार्थियों की सबसे बड़ी बस्ती के पास लगभग 3,500 नए घरों को बनाने की योजना की घोषणा की थी.

इससे पश्चिमी तट से यरूशलम तक एक गलियारे का निर्माण हो जाता.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>