|
इसराइल ने पुतिन से आपत्ति जताई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल ने सीरिया को विमानभेदी मिसाइल देने की रूस की योजना पर अपनी आपत्ति व्यक्त की है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस समय इसराइल के दौरे पर हैं. इसराइल ने सीरिया को मिसाइल देने के साथ-साथ ईरान के परमाणु कार्यक्रम में रूस के सहयोग पर आपत्ति व्यक्त की है. लेकिन किसी भी रूसी राष्ट्रपति के पहले इसराइल दौरे पर आए राष्ट्रपति पुतिन ने इस बात पर ज़ोर दिया कि सीरिया को मिसाइल देने से इसराइल को कोई ख़तरा नहीं है. हालाँकि उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम सिर्फ़ शांतिपूर्ण कार्यों के लिए होना चाहिए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी निगरानी की अनुमति होनी चाहिए. इसराइल के राष्ट्रपति मोशे कात्सव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि दोनों देश मिल कर काम करेंगे. लेकिन उन्होंने इस साल के आख़िर में मध्य पूर्व शांति सम्मेलन बुलाने के अपने प्रस्ताव का उल्लेख नहीं किया. उनके इस प्रस्ताव को अमरीका और इसराइल ने समय से पहले कहते हुए ठुकरा दिया था. राष्ट्रपति पुतिन इसराइल के प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन से भी मुलाक़ात करेंगे और शुक्रवार को वे पश्चिमी तट में फ़लस्तीनी नेताओं से भी मिलेंगे. संयुक्त बयान पुतिन ने अपनी इस यात्रा के दौरान सबसे पहले इसराइल के राष्ट्रपति मोशे कत्साव के साथ एक संयुक्त वक्तव्य पर हस्ताक्षर किये जिसमें दोनों देशों के बीच सहयोग पर सहमति की बात कही गई है.
उसके बाद ईरान और सीरिया के साथ रूस के संबंधों के बारे इसराइल की नाराज़गी भांप कर उन्होंने सीधे अपना स्पष्टीकरण दे डाला. उल्लेखनीय है कि सीरिया और ईरान को इसराइल अपने सबसे बड़े दुश्मनों में गिनता है. पत्रकारों से बात करते हुये पुतिन ने कहा कि परमाणु कार्यक्रमों पर ईरान के साथ रूस का सहयोग सिर्फ शांतिपूर्ण औऱ ग़ैर सैनिक इस्तेमाल के लिये है. उन्होंने इसी मौक़े पर ईरान को एक चेतावनी भी दे डाली कि अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों को अपने परमाणु स्थलों पर बेरोकटोक प्रवेश देना चाहिए. लेकिन सीरिया के साथ अपने संबंधों के बारे में कोई सफाई न देते हुये उन्होंने सिर्फ़ इतना ही कहा कि कम दूरी तक मार करने वाली रूसी विमानभेदी मिसाइलों के सीरिया को बेचे जाने से इसराइल को कोई ख़तरा नहीं है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||