|
पुतिन ने युशचेन्को से मुलाक़ात की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में वहाँ के राष्ट्रपति विक्टर युशचेन्को से मुलाक़ात की है. पुतिन यूक्रेन के विवादास्पद चुनावों के बाद पहली बार देश की यात्रा पर पहुँचे हैं. राजधानी कीव में शनिवार को दोनों राष्ट्रपतियों की बातचीत निर्धारित समय से कहीं ज़्यादा देर तक चली. बातचीत के बाद युशचेन्को ने संवाददाताओं को बताया कि दोनों नेता विभिन्न विषयों पर परस्पर सहमत हुए हैं. पुतिन ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि युशचेन्को के साथ उनकी बातचीत बहुत ही सदभावपूर्ण माहौल में हुई. हालाँकि कीव से बीबीसी के एक संवाददाता के अनुसार पुतिन के लिए यह कोई सहज दिन नहीं रहा होगा क्योंकि युशचेन्को ने रूस के खुले समर्थन वाले उम्मीदवार विक्टर यानुकोविच को हरा कर पदासीन हुए हैं. राष्ट्रपतीय चुनावों के दौरान पुतिन ने दो बार यूक्रेन की यात्रा भी की थी. इसके अलावा युशचेन्को ने हमेशा ही रूस के बजाय यूरोपीय संघ के ज़्यादा क़रीब रहने की इच्छा जताई है. वैसे रूस इस समय यूक्रेन का सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||