|
अब्बास गज़ा से कामकाज करेंगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने कहा है कि गज़ा से इसराइल के हटने तक वो अपना कार्यालय गज़ा में स्थानांतरित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि गज़ा छोड़ने के क़ाम में वो फ़लस्तीन की ओर से समन्वय बिठाने की कोशिश करेंगे. इसराइल ने 1967 में गज़ा पर कब्ज़ा किया था लेकिन अब वो अगले इस योजना के शुरू होने से पहले ही इसराइली सेना, फ़लस्तीनी पुलिस और चरमपंथियों के बीच झड़पें शुरू हो गई हैं. शांति की उम्मीद राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से महमूद अब्बास पश्च्चिमी तट में रमल्ला में आधारित हैं. फ़लस्तीनी रेडियो से बातचीत में उन्होंने कहा कि गज़ा से इसराइल के हटने की अवधि के दौरान वो गज़ा में ही रहेंगे. बीबीसी संवाददाता के मुताबिक़ महमूद अब्बास चरमपंथियों को इस बात पर मनाने की कोशिश करेंगे कि वो ग़ैर आधिकारिक युद्धविराम पर क़ायम रहें और गज़ा छोड़कर जा रहे इसराइलियों पर हमला न करें. चरमपंथियों द्वारा इसराइल पर रॉकेट से हमला करने के बाद हमास और फ़लस्तीनी प्रशासन के सुरक्षा बलों के बीच झड़पें हो चुकी हैं. संवाददाता का मानना है कि महमूद अब्बास चाहते हैं कि गज़ा से हटने के बाद इसराइल के साथ शांति वार्ता शुरु हो. लेकिन अगर गज़ा छोड़ने की प्रकिया शांतिपूर्ण नहीं रहती है तो इसके आसार क़म ही नज़र आते हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||