|
मध्य पूर्व में हिंसा का नया दौर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मध्य पूर्व में ग़ज़ा पट्टी में हिंसा भड़क उठी है, इसराइली सेना ने फ़लस्तीनी चरमपंथियों के कथित ठिकानों पर हमले किए हैं जबकि चरमपंथियों ने इसराइली बस्तियों पर गोले दाग़े हैं. इससे पहले इसराइली सैनिकों ने ग़ज़ा पट्टी में हमास के एक स्थानीय नेता को मार डाला था, जबकि फ़लस्तीनी चरमपंथियों की गोलाबारी में नीव डेकालिम में यहूदी बस्ती में रहने वाले दो लोग घायल हो गए हैं. ताज़ा ख़बरों के मुताबिक़ इसराइल ने एक कार पर दो मिसाइलें दाग़ी हैं जिनकी वजह से पास खड़े कुछ लोग घायल हो गए हैं. इसराइली और फ़लस्तीनी, दोनों पक्षों ने कुछ समय से चल रहे युद्धविराम को तोड़ने का आरोप लगाया है. इसराइल ने धमकी दी है कि अगर हमले नहीं रूके तो उसके थल सैनिक फ़लस्तीनी इलाक़ों पर धावा बोल देंगे. इस बीच फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने कहा है कि वे गज़ा पट्टी और उसके आसपास के इलाक़ों में यहूदी बस्तियों पर फ़लस्तीनी हमले रोकने के लिए हरसंभव क़दम उठाएँगे, उन्होंने इसराइली बस्तियों पर हमले की कड़ी निंदा की है. इसराइल इसराइली रक्षा उप मंत्री ज़ीव बोएम ने कहा कि "इसराइल का फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास पर से विश्वास उठ गया है." बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इसराइल अपनी सेना को तैयार कर रहा है और किसी भी समय वह फ़लस्तीनी शहरों पर धावा बोल सकता है. फ़लस्तीनी चरमपंथियों के आत्मघाती हमले और गोले दाग़ने की घटनाओं के बाद इसराइल ने कुछ दिनों पहले फ़लस्तीनी चरमपंथियों पर हमले तेज़ कर दिए हैं. शुक्रवार को इसराइली हमलों में पाँच फलस्तीनी लोग मारे गए थे जिनमें से चार को हमास का चरमपंथी बताया गया था. गज़ा पट्टी के ख़ान यूनिस शहर में इसराइली सेना के निशानेबाज़ों ने हमला किया था जिसमें हमास के एक स्थानीय नेता सईद सीयम की मौत हो गई थी. इसराइली सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को गज़ा शहर के पास एक यहूदी बस्ती में घुसने की कोशिश कर रहे एक फ़लस्तीनी व्यक्ति को गोली मार दी गई. इसराइली प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन ने कहा है कि इसराइलियों पर हमलों का 'सख़्त और तगड़ा जवाब' दिया जाएगा. फ़लस्तीनी नेता हनान अशरावी ने बीबीसी से बातचीत में कहा है कि अगर इसराइल ऐसी कोई जवाबी कार्रवाई करता है तो वह 'ख़तरनाक और ग़ैर-ज़िम्मेदाराना' होगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||