|
चुनाव से पहले फ़तह पार्टी में फूट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी प्रशासन के फ़तह संगठन में अंदरूनी विवाद के चलते फूट पड़ी गई है. संगठन के एक गुट ने आगामी संसदीय चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी अलग सूची सौंपी है. अल मुस्ताक़बल यानि फ़्यूचर नाम के इस गुट का नेतृत्व मरवान बरग़ूती कर रहे हैं. मरवान बरग़ूती चरमपंथी हमलों के आरोपों में इसराइल की जेल में सज़ा काट रहे हैं. इस फूट को फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास और फ़तह के पुराने ढाँचे के लिए एक झटका माना जा रहा है. फ़तह के विद्रोही गुट ने अपने सूची पश्चिमी पट में रमल्ला शहर में चुनाव मुख्यालय में सौंपी. ये सूची मरवान बरग़ूती की पत्नी ने आधी रात की समयसीमा ख़त्म होने से पहले सौंपी. मरवान बरग़ूती के चुनाव प्रचार के प्रबंधक ने बाद में बताया, "हमने फ़्यूचर नाम से एक स्वतंत्र दल का पंजीकरण करवाया है. इसका नेतृत्व बरग़ूती करेंगे." विद्रोही गुट के नेताओं का कहना है कि फ़तह में पुराने नेताओं के वर्चस्व से पार्टी को नुक़सान पहुँच सकता है. फ़तह पार्टी में अंदरूनी विवाद ने पिछले मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया था और पार्टी मुख्यालय पर हुई झड़पों में तीन लोग घायल हुए थे. माना जा रहा है कि इस चुनाव में हमास फ़तह पार्टी को कड़ी टक्कर देगा. हमास ने भी चुनाव आयोग कार्यालय में अपने उम्मीदवारों की सूची सौंपी. हमास नेता इस्माइल हानिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोग चुनाव में मतदान ज़रूर करेंगे. फ़लस्तीनी प्रशासन में 25 जनवरी को चुनाव होना है. 1995 में फ़लस्तीनी प्रशासन के गठन के बाद से ये दूसरा चुनाव होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'संघर्षविराम आगे नहीं बढ़ाया जाएगा'09 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना गज़ा की रफ़ा चौकी होकर आवाजाही शुरू26 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना इसराइल में मार्च में होंगे चुनाव23 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना यासिर अराफ़ात को याद किया गया13 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना ग़ज़ा धमाके में 15 लोगों की मौत23 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||