|
इसराइल में मार्च में होंगे चुनाव | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली राष्ट्रपति मोशे कत्साव ने देश में संसदीय चुनाव की तारीख़ें घोषित कर दी हैं, वहाँ चुनाव 28 मार्च को होंगे. पहले चुनाव नवंबर 2006 में होने वाले थे लेकिन प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन के अनुरोध पर इसे पहले कराया जा रहा है. अरियल शेरॉन ने सत्ताधारी लिकुड पार्टी की सदस्यता और प्रधानमंत्री से त्यागपत्र दे दिया है, उन्होंने घोषणा की है कि वे अपनी एक अलग मध्यमार्गी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी का लक्ष्य फ़लस्तीनियों के साथ सुलह-सफ़ाई करके अमन का वातावरण तैयार करना है. इसराइली संविधान के मुताबिक़ संसद को भंग किए जाने के 90 दिनों के भीतर चुनाव कराया जाना ज़रूरी है. राष्ट्रपति कत्साव ने पत्रकारों से कहा, "मैंने सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं ताकि संसद को भंग करके चुनाव 28 मार्च को कराए जा सकेंगे." सोमवार को अरियल शेरॉन ने राष्ट्रपति से मिलकर अनुरोध किया था कि वे संसद को भंग करके जल्दी चुनाव की घोषणा कर दें. लिकुड पार्टी इस पूरे घटनाक्रम की असली वजह अब तक सत्ता में रही लिकुड पार्टी का अंदरूनी विवाद है. गज़ा पट्टी ख़ाली करने के अरियल शेरॉन के फ़ैसले के बाद से पार्टी के भीतर मौजूद उनके विरोधियों ने उन पर हमले तेज़ कर दिए और उनकी नीतियों की सार्वजनिक तौर पर आलोचना की. अब शेरॉन के पार्टी छोड़ने के बाद तीन बड़े नेता लिकुड पार्टी के अध्यक्ष पद के दावेदार के रूप में सामने आए हैं, पूर्व प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री शिल्वन शैलोम और विदेश मंत्री शॉल मोफ़ाज़. पूर्व प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पार्टी के नेतृत्व के लिए अपना नाम पेश करते हुए कहा कि अरियल शेरॉन एक "भ्रष्ट और मनमानी करने वाले नेता थे." कई जनमत सर्वेक्षण बता रहे हैं अरियल शेरॉन की नई पार्टी आगामी चुनावी में जीत हासिल कर सकती है, लेकिन अभी से मार्च के बीच स्थितियाँ कितनी बदलेंगी कहना मुश्किल है. | इससे जुड़ी ख़बरें सरकार से हटने के पक्ष में मतदान20 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना इसराइली चुनाव अगले साल शुरू में17 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना गज़ा की सीमा खोलने पर सहमति15 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना 'आवागमन के मुद्दे पर समझौते के आसार'14 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना इसराइली नेता ने शेरॉन को चेताया13 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना शिमॉन पेरेज़ नेतृत्व की लड़ाई हारे10 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||