|
इसराइली नेता ने शेरॉन को चेताया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल की लेबर पार्टी ने कहा है कि अगर इसराइली प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन उनके नेता से तुरंत नहीं मिलते हैं तो पार्टी सरकार गिरा देगी. लेबर पार्टी के नेता आमिर पेरेट्ज़ चाहते हैं कि पार्टी गठबंधन से अलग हो जाए और जल्द चुनाव करवाए जाने पर चर्चा हो. इससे पहले अरियल शेरॉन ने रविवार को होने वाली बैठक गुरुवार तक के लिए टाल दी थी. आमिर पेरेट्ज़ का कहना था कि अरियल शेरॉन का रवैया ग़ैर ज़िम्मेदाराना है और बेहतर यही होगा कि लेबर पार्टी 'नियोजित तरीके' से सरकार से बाहर हो जाए. आमिर पेरेट्ज़ ने इसराइली टेलिविज़न से कहा कि अगर इस हफ़्ते के शुरू में अरियल शेरॉन से मुलाक़ात नहीं होती है तो हम बुधवार को सरकार गिराने की ओर क़दम उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि वो अरियल शेरॉन के सामने प्रस्ताव रखेंगे कि वो मार्च या मई में चुनाव करवाएँ. वैस इसराइल में नवंबर 2006 में चुनाव होने हैं. बुधवार को इसराइल की संसद में कई अविश्वास प्रस्तावों पर चर्चा होनी है और सत्ता में बने रहने के लिए लेबर पार्टी का समर्थन बेहद ज़रूरी है. अगर संसद में अविश्वास प्रस्ताव पारित होता है तो 90 दिन के अंदर अंदर चुनाव करवाना होगा. ग़ज़ा पट्टी खाली करने के मुद्दे को लेकर लेबर पार्टी जनवरी में गठबंधन सरकार में शामिल हुई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें शिमॉन पेरेज़ नेतृत्व की लड़ाई हारे10 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना सैनिक हमले में सात फ़लस्तीनी मारे गए27 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इसराइल में आत्मघाती हमले में पाँच मरे27 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना उत्तरी इसराइल में आत्मघाती बम हमला26 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना शेरॉन का एकजुटता का आहवान27 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना शेरॉन नेतृत्व की लड़ाई में जीते26 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना लिकुड पार्टी में नेतृत्व पर अहम बैठक26 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||