|
उत्तरी इसराइल में आत्मघाती बम हमला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तरी इसराइल में हदेरा नगर में एक बाज़ार में हुए आत्मघाती बम हमले में पाँच लोग मारे गए हैं और कम से कम बीस घायल हो गए हैं. ये बम हमला इसराइल में लगभग दो महीने के बाद हुआ है. फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने हदेरा में हुई घटना की निंदा की है. उधर इसराइली सरकार के प्रवक्ता डेविड बेकर ने कहा है कि फ़लस्तीनी प्रशासन को हमेशा के लिए 'आतंकवाद के तंत्र' को तहस-नहस करना चाहिए. समाचार एजेंसियों को आए फ़ोन कॉल्स में चरमपंथी संगठन इस्लामिक जेहाद ने इस घटना की ज़िम्मेदारी ली है. लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. इस्लामिक जेहाद ने इस हफ़्ते पश्चिमी तट में उसके एक नेता के इसराइली सेना के हमले में मारे जाने के बाद इसका बदला लेने की घोषणा की थी. पुलिस के अनुसार आत्मघाती हमलावर बाज़ार में पहुँचा और खाने-पीने की एक दुकान के पास पहुँच कर उसने विस्फोट कर दिया. धमाका इतना शक्तिशाली था कि मृतकों के शरीर के भाग दूर-दूर तक पड़े नज़र आए और आसपास की इमारतों के शीशे टूट गए. इससे पहले 28 अगस्त को इसराइल के दक्षिण में स्थित शहर बीरशेबा में एक भीड़भाड़ वाले बस अड्डे पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें कम से कम दस लोग घायल हो गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें इसराइली सेना पश्चिमी तट की बस्तियाँ में दाख़िल हुई23 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना अब अगला क़दम फ़लस्तीनी उठाएँ: बुश23 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना 'इसराइल पर रॉकेट दागे गए'25 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना 'इसराइली छापे में पाँच की मौत'25 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||