|
इसराइल में आत्मघाती हमले में पाँच मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल में एक आत्मघाती हमले में कम से कम पाँच लोग मारे गए हैं और तीस से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इसराइली नगर हदेरा में एक व्यस्त बाज़ार में एक खाने के स्टॉल के पास यह धमाका हुआ. धमाके के बाद पूरे इलाक़े में अफ़रा-तफ़री फैल गई और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाक़े को सील कर दिया. फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन इस्लामिक जिहाद ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है और कहा है कि यह सोमवार को उनके नेता लुए सादी की हत्या के बदले में यह कार्रवाई की गई है. यह इसराइल की सीमा के भीतर 28 अगस्त के बाद से पहला आत्मघाती हमला है. फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने इस हमले की निंदा की है, उन्होंने कहा, "यह हमला हमारे हितों के ख़िलाफ़ है और इससे क्षेत्र में हिंसा को ही बढ़ावा मिलेगा." अमरीका ने इस हमले को 'निर्दोष लोगों के ख़िलाफ़ नृशंस' कार्रवाई बताया है, अमरीका का कहना है कि फ़लस्तीनी प्रशासन को इस तरह के हमलों को रोकने के लिए और क़दम उठाने की ज़रूरत है. महमूद अब्बास ने कहा है कि उनका प्रशासन युद्ध विराम को जारी रखने के लिए हरसंभव प्रयास करती रहेगी क्योंकि "यह इसराइली और फ़लस्तीनी दोनों पक्षों के हित में है." लेकिन इसराइली सरकार ने इस हमले के फ़लस्तीनी प्रशासन को दोषी ठहराया है और कहा है कि वह चरमपंथी हमलों को रोकने में नाकाम रही है. हमला इसराइली पुलिस का कहना है कि हमलावर बाज़ार में पैदल आया और शहर के मुख्य बस स्टेशन के पास खाने की एक दुकान के बाहर धमाका कर दिया. एंबुलेंस विभाग के अधिकारी का कहना है कि बाज़ार में आम दिनों के मुकाबले अधिक भीड़ थी क्योंकि दो दिन की छुट्टी के बाद बाज़ार खुला था. घटनास्थल के पास ही रहने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि "धमाके बाद हवा में लोगों के शरीर के हिस्से बिखर गए, घरों की खिड़कियाँ टूट गईं और ऐसा लग रहा था कि एक पल में बाज़ार लड़ाई के मैदान में बदल गया हो." कुछ घायलों का इलाज पास के एक मैदान में किया गया जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को पास के अस्पताल में ले जाया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें इसराइली सेना पश्चिमी तट की बस्तियाँ में दाख़िल हुई23 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना अब अगला क़दम फ़लस्तीनी उठाएँ: बुश23 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना 'इसराइल पर रॉकेट दागे गए'25 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना 'इसराइली छापे में पाँच की मौत'25 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||