|
इसराइली चुनाव अगले साल शुरू में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन और लेबर पार्टी के नेता आमिर पेरेट्ज़ साल 2006 के शुरू में ही आम चुनाव कराने पर सहमत हुए हैं. दोनों पार्टियों की तरफ़ से यह पुष्टि की गई है. शेरॉन और पेरेट्ज़ ने गुरूवार को मुलाक़ात की जोकि पेरेट्ज़ के लेबर पार्टी का नेता चुने जाने के बाद पहली मुलाक़ात थी. मुलाक़ात के बाद पेरेट्ज़ ने कहा कि आम चुनाव साल 2006 में फ़रवरी और मार्च के बीच कराए जाएंगे. ग़ौरतलब है कि लेबर पार्टी पहले सत्तारूढ़ गठबंधन का एक घटक दल थी लेकिन पेरेट्ज़ पार्टी को उससे बाहर करने की माँग करते रहे हैं. 53 वर्षीय आमिर पेरेट्ज़ मज़दूर नेता रहे हैं. उधर शेरॉन को भी अप्रेल 2006 में पार्टी नेतृत्व के चुनाव का सामना करना है. पेरेट्ज़ ने कहा, "चुनाव की तारीख़ों का फ़ैसला मैं शेरॉन पर छोड़ रहा हूँ और वह जो भी तारीख़ तय करेंगे मुझे मान्य होगी, फ़रवरी और मार्च के बीच कोई भी तारीख़." "शेरॉन की माँग थी की हमें जितना जल्दी हो सके, चुनाव करा लेने चाहिए." लेबर पार्टी के नेतृत्व की लड़ाई में आमिर पेरेट्ज़ ने वयोवृद्ध नेता शिमॉन पेरेज़ को हराया था और शेरॉन के नेतृत्व वाली लिकुद पार्टी के गठबंधन से लेबर पार्टी का समर्थन वापिस लेने के अपने इरादे की घोषणा कर दी थी. मोरक्को मूल के पेरेट्ज़ ने इसराइल की सामाजिक कल्याण व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन करने और फ़लस्तीनियों के साथ नए सिरे से बातचीत शुरू करने की बात कही है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'आवागमन के मुद्दे पर समझौते के आसार'14 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना इसराइली नेता ने शेरॉन को चेताया13 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना शिमॉन पेरेज़ नेतृत्व की लड़ाई हारे10 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना रफ़ा में फिर इसराइली कार्रवाई की तैयारी25 मई, 2004 | पहला पन्ना इसराइल ने रफ़ा से कुछ सैनिक हटाए21 मई, 2004 | पहला पन्ना रफ़ा में इसराइली हमले में 14 की मौत18 मई, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||