|
रफ़ा में इसराइली हमले में 14 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली सेनाओं ने फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ज़ा पट्टी में शरणार्थी शिविर रफ़ा पर हेलिकॉप्टरों से मिसाइलें दागी हैं जिनमें कम से कम 14 लोगों के मारे जाने और अनेक के घायल होने की ख़बर है. इसराइली सैनिक घर-घर की तलाशी ले रहे हैं और उन्होंने रफ़ा इलाक़े को ग़ज़ा के बाक़ी हिस्से से तोड़ने के लिए एक खाई खोद दी है. इससे पहले सोमवार को रफ़ा शरणार्थी शिविर को इसराइली टैंकों और सैनिकों के घेराव के बाद वहाँ बहुत तनाव रहा था. रफ़ा शिविर ग़ज़ा के बाक़ी क्षेत्र से कट गया था. बहुत से फ़लस्तीनी इस डर से अपना कुछ सामान वग़ैरा लेकर इलाक़े से बाहर चले गए हैं कि इसराइल रफ़ा शिविर में बहुत से घरों को ढहाने जा रहा है. ग़ौरतलब है कि इसराइली सेना के कमांडर पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि ग़ज़ा पट्टी में क़रीब एक सौ घरों को ढहाया जाएगा. पिछले सप्ताह भी इसराइली सैनिकों और फ़लस्तीनियों के बीच ख़ूनी संघर्ष के दौरान अनेक फ़लस्तीनी घर ढहाए जा चुके हैं जिनसे हज़ारों फ़लस्तीनी बेघर हो चुके हैं. आलोचना संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने इसराइल से कहा है कि वह ग़ज़ा पट्टी में इस तरह घरों को ढहाना बंद करे क्योंकि यह सीधे तौर पर अंतरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन है. मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने आरोप लगाया है कि इसराइल फ़लस्तीनियों के घर ढहाकर युद्धापराध कर रहा है. एमनेस्टी इंटरनेशनल ने एक रिपोर्ट में कहा है कि इसराइली कार्रवाई में पिछले क़रीब साढ़े तीन साल के दौरान तीन हज़ार से ज़्यादा फ़लस्तीनी बेघर हो गए हैं. संगठन का कहना है कि इसराइल की कार्रवाई ज़्यादातर निर्दोष फ़लस्तीनी नागरिकों के ख़िलाफ़ ही है जिसे वह सज़ा के तौर पर करता है. दूसरी तरफ़ इसराइल का कहना है कि वह आत्मरक्षा में और भविष्य में अपने नागरिकों के ख़िलाफ़ हमलों को रोकने के एक क़दम के रूप में फ़लस्तीनियों के घरों को कर रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||