|
ग़ज़ा में और घर गिराएगा इसराइल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली सेना ने कहा है कि गज़ा पट्टी में घरों को ढहाने पर लगी रोक हटा लिए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद वहाँ और घरों को गिराया जाएगा. इसराइली सेना के कमांडर मोशे यालोन ने कहा है कि गज़ा पट्टी में हज़ारों घरों की पहचान कर ली गई है जिनको ढहाया जाएगा. जनरल यालोन ने सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आने के बाद इसराइली मंत्रिमंडल को इस बारे में जानकारी दी. सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को गज़ा पट्टी में घरों को गिराने पर लगी अस्थायी रोक हटा ली. शनिवार को एक फ़लस्तीनी गुट ने घरों को गिराने का विरोध किया था जिसके बाद वहाँ अदालत ने इसपर अस्थायी रोक लगा दी थी. रोक हटाने का फ़ैसला सुनाते हुए कहा कि रफ़ा शहर के पास मिस्र से लगी सीमा पर इसराइली सेना की सुरक्षा के लिए इसराइल सरकार की योजना पर अमल किया जाना ज़रूरी है. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि पिछले सप्ताह रफ़ा में एक हज़ार से भी अधिक लोगों को बेघर किया गया था. फ़लस्तीनी वकीलों ने कहा है कि उन्हें इस बात से संतोष है कि अदालत आगे होनेवाली कार्रवाई पर नज़र रखेगा. जॉर्डन की यात्रा पर गए अमरीकी विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल ने कहा है इसराइल को अपनी आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है मगर रफ़ा में इसराइल जो कर रहा है वह सही नहीं है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||