|
मध्य पूर्व में संघर्ष:13 मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ज़ा पट्टी में एक बम विस्फोट में छह इसराइली सैनिक मारे गए हैं. फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने कहा है कि उसके सदस्यों ने इसराइली सैनिकों के के साथ लड़ाई के दौरान उनके एक वाहन को बम से उड़ा दिया. हमास का कहना है कि इस लड़ाई में सात फ़लस्तीनी मारे गए थे. इसराइली सेना उनके शवों को एकत्र करने की कोशिश कर रही है क्योंकि ऐसी ख़बरें हैं कि फ़लस्तीनी चरमपंथियों ने सैनिकों के शवों को बिखेर दिया है. इसराइलियों का कहना है कि वे उस इलाक़े को तब तक नहीं छोड़ेंगे जब तक कि मृतक सैनिकों के शव पूरी तरह बरामद ना कर लें. इस बीच प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन ने स्थिति पर विचार करने के लिए मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाई है. उन्होंने कहा कि चरमपंथी जहाँ भी छुपे होंगे उन पर वहीं प्रहार किया जाएगा. मंगलवार को इसराइलियों और फ़लस्तीनियों के बीच लड़ाई चलती रही जिसमें अनेक लोगों के हताहत होने की ख़बरें हैं. मंगलवार दोपहर को इसराइली हेलिकॉप्टरों ने ग़ज़ा में एक कार पर मिसाइलों से हमला किया जिसमें 14 साल के एक लड़के की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए. उसके बाद दोनों पक्षों में हुई लड़ाई में छह फ़लस्तीनियों की मौत हो गई. इनमें हमास के भी दो सदस्य शामिल थे. इस भारी लड़ाई के बाद ही हमास ने इसराइली सैनिकों के एक वाहन को बम से उड़ा दिया जिसमें छह सैनिक मारे गए. फ़लस्तीनियों ने सैनिकों के शवों के कुछ हिस्सों को अपने साथ ले गए हैं और उन्हें बरामद करने की कोशिश की जा रही है. बीचबचाव के लिए रेडक्रॉस को बुलाया गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||