BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 09 मई, 2004 को 20:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ग़ज़ा के लिए नई योजना पर विचार
अरियल शेरॉन
पिछले सप्ताह अपनी योजना के ख़िलाफ़ वोट पड़ने के बाद शेरॉन कुछ कमज़ोर पड़े
इसराइल के प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन ने कहा है कि वह ग़ज़ा पट्टी से यहूदी बस्तियों को हटाने के बारे में अब एक नई योजना बना रहे हैं.

ग़ौरतलब है कि फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ज़ा पट्टी से यहूदी बस्तियों को हटाने की योजना को शेरॉन के ही दल लिकुड पार्टी ने पिछले सप्ताह नामंज़ूर कर दिया था.

शेरॉन ने कहा है कि इस वैकल्पिक योजना को तीन सप्ताह के अंदर तैयार कर लिया जाएगा.

शेरॉन ने यह भी कहा कि वह अब अपनी वैकल्पिक योजना पर और समय माँगने के इरादे से अमरीका की अपनी पूर्वनिर्धारित यात्रा रद्द कर रहे हैं.

येरुशलम में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि संकेत इस तरह के हैं कि अरियल शेरॉन अपने आलोचकों की कुछ आपत्तियों पर कुछ ग़ौर करके अपनी मूल योजना को ही मंज़ूरी दिलाने की कोशिश करेंगे.

शेरॉन की सरकार के बहुत से मंत्रियों ने माँग की है कि ग़ज़ा पट्टी से यहूदी बस्तियों को हटाने के बारे में उनसे विस्तृत रूप से सलाह मशविरा किया जाए.

उधर उदारवादी शिनुई पार्टी ने धमकी दी है कि अगर फ़लस्तीनियों के साथ राजनयिक प्रयास जारी नहीं रखे गए तो वह सरकार चला रहे गठबंधन से बाहर हो जाएगी.

अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने अरियल शेरॉन की इस योजना को अपना समर्थन दिया था लेकिन शेरॉन की लिकुड पार्टी के एक जनमतसंग्रह में इस योजना को नामंज़ूर कर दिया गया.

एक पहलू यह भी है कि उस योजना में फ़लस्तीनी क्षेत्र पश्चिमी तट में मौजूद यहूदी बस्तियों को हटाने के बारे में कुछ नहीं कहा गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>