|
ग़ज़ा में इसराइल के हमले जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली हेलीकॉप्टरों ने रविवार को लगातार तीसरे दिन भी फ़लस्तीनी ग़ज़ा पट्टी में मिसाइलों से हमले किए हैं. इसराइली मिसाइलों ने फ़तह आंदोलन संगठन के दफ़्तरों को निशाना बनाया है. फ़तह आंदोलन फ़लस्तीनी नेता यासिर अराफ़ात से संबंधित रहा है. इसके अलावा डेमोक्रेटिक फ्रंट गुट की इमारतों को भी निशाना बनाया गया है. इसराइल ने कहा है कि उसके हमलों में ऐसी इमारतों को निशाना बनाया गया है जहाँ से चरमपंथी गतिविधियाँ चलाई जाती हैं. इससे पहले इसराइल ने अंतरराष्ट्रीय निंदा और आलोचना को दरकिनार करते हुए कहा था कि वह ग़ज़ा पट्टी में न सिर्फ़ हमले जारी रखेगा बल्कि उनमें तेज़ी भी लाएगा. इसराइल पिछले गुरूवार से ग़ज़ा पट्टी क्षेत्र में सत्तर से ज़्यादा फ़लस्तीनी घरों को तबाह कर चुका है. इसराइल के सेना कमांडर मोशे यालून ने कहा है कि सौ से ज़्यादा ऐसे फ़लस्तीनी घरों की निशानदेही की गई है जिन्हें ढहाया जाना है. उधर इसराइली सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस तरह इमारतों और घरों को ढहाया जाना क़ानूनी है बशर्ते कि इसराइली सेना आत्म रक्षा में काम करे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||