|
गज़ा की सीमा खोलने पर सहमति | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली और फ़लस्तीनी वार्ताकारों के बीच रफ़ा में गज़ा पट्टी की सीमा खोलने को लेकर सहमति बन गई है. यह समझौता 25 नवंबर से लागू होने की संभावना है. अगर ऐसा हुआ तो 1967 के बाद से यह पहला मौक़ा होगा जब दोनों क्षेत्रों के बीच से लोग आ-जा सकेंगे. यरुशलम में रात भर इस वार्ता में शामिल अमरीकी विदेश मंत्री ने इस सहमति की पुष्टि की है. हालांकि अभी इस समझौते के विवरण नहीं मिले हैं लेकिन इसे फ़लस्तीनी अर्थ व्यवस्था और व्यापार-व्यवसाय के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसराइल और फ़लस्तीन के बीच रफ़ा और कारनी पर सीमाएँ को खोलने को लेकर बात चल रही थी. रफ़ा क्षेत्र में गज़ा पट्टी और मिस्र से बीच मुख्य मार्ग स्थित है. सितंबर में गज़ा से इसरायली सेना हटाए जाने के बाद से यह सीमा बंद थीं. उम्मीद की जा रही है कि इस सहमति के बाद दोनों पक्षों के बीच सीमा पर शांति बनाए रखने के प्रयासों में सहायता मिलेगी. पिछले महीने ही इसराइल और फ़लस्तीनी प्रशासन ने इन सीमाओं पर यूरोपीय संघ के पर्यवेक्षक नियुक्त करने की हामी भरी थी. अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलिसा राइस की इस साल यह चौथी मध्य पूर्व यात्रा है हालांकि सितंबर में गज़ा से यहूदी बस्तियाँ हटने के बाद से उनकी यह पहली यात्रा है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'आवागमन के मुद्दे पर समझौते के आसार'14 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना इसराइली नेता ने शेरॉन को चेताया13 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना शिमॉन पेरेज़ नेतृत्व की लड़ाई हारे10 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना रफ़ा में फिर इसराइली कार्रवाई की तैयारी25 मई, 2004 | पहला पन्ना इसराइल ने रफ़ा से कुछ सैनिक हटाए21 मई, 2004 | पहला पन्ना रफ़ा में इसराइली हमले में 14 की मौत18 मई, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||