|
'संघर्षविराम आगे नहीं बढ़ाया जाएगा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के राजनीतिक नेता ख़ालिद मेशाल ने कहा है कि इसराइल के साथ अनौपचारिक रूप से चल रहा संघर्षविराम साल 2005 के समाप्त होने के बाद बढ़ाया नहीं जाएगा. सीरिया की राजधानी दमिश्क में शुक्रवार को एक रैली को संबोधित करते हुए ख़ालिद मेशाल ने कहा कि उनका संगठन एक संघर्ष के एक नए दौर के लिए तैयारी कर रहा है. ग़ौरतलब है कि फ़रवरी 2005 में संघर्षविराम इस शर्त के साथ शुरू हुआ था कि इसराइल फ़लस्तीनियों पर हमले बंद कर देगा और फ़लस्तीनी क़ैदियों को भी रिहा करेगा. हमास ने नवंबर में तब संघर्षविराम से हाथ खींचने की बात कही थी जब इसराइल ने एक सैन्य नेता को मार दिया था. दमिश्क में एक रैली को संबोधित करते हुए ख़ालिद मेशाल ने कहा कि अब संघर्षविराम के लिए कोई जगह नहीं बची है. उन्होंने कहा, "मैं फ़लस्तीनी प्रशासन में अपने भाइयों से कहता हूँ कि हम राजनीतिक गतिहीनता की स्थिति का सामना कर रहे हैं." मार्च 2004 में एक इसराइली हमले में शेख़ अहमद यासीन की मौत के बाद ख़ालिद मेशाल को हमास संगठन में सबसे वरिष्ठ नेता के रूप में नामज़द किया गया था और वह हमास के पोलित ब्यूरो का नेतृत्व करते हैं. संवाददाताओं का कहना है कि हमास का पोलित ब्यूरो ग़ज़ा में इस संगठन के नेताओं के मुक़ाबले ज़्यादा कट्टरपंथी है. | इससे जुड़ी ख़बरें गज़ा में फ़लस्तीनियों के बीच संघर्ष02 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इसराइल ने ग़ज़ा में मिसाइल दागे27 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना ग़ज़ा में इसराइल ने किए हवाई हमले26 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना हमास की हमले रोकने की घोषणा25 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना ग़ज़ा में इसराइली हमला, कई घायल25 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना ग़ज़ा में हमले, चार की मौत24 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना ग़ज़ा धमाके में 15 लोगों की मौत23 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना हमास ने शीर्ष नेताओं के नाम बताए03 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||