|
ग़ज़ा में हमले, चार की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली सेना ने फ़लस्तीनी क्षेत्र गज़ा पट्टी में संदिग्ध हमास चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कई हवाई हमले किए हैं. इस महीने गज़ा से इसराइली सैनिकों के पीछे हटने के बाद से इसराइल ने पहली बार ये हमले किए हैं. ताज़ा हमले में दो कारों पर मिसाइलों से हमले हुए जिनमें चार फ़लस्तीनियों के मारे जाने की ख़बर है. समझा जा रहा है कि मारे जानेवालों में से दो हमास के सदस्य थे. इसराइली सेना ने ये भी कहा है कि उसने गज़ा से लगी सीमा पर सेना और सैनिक साज़ो-सामान बुला लिए हैं. उनका कहना है कि ये कार्रवाई गज़ा पट्टी से हमास के हमलों का जवाब देने के लिए की गई है. फ़लस्तीनी प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अनुरोध किया है किया है कि वह हिंसा को रोकने के लिए हस्तक्षेप करे. फ़लस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि हिंसा में आई इस तेज़ी के लिए इसराइल ज़िम्मेदार है. इससे पहले शुक्रवार को ग़ज़ा पट्टी में फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास की एक रैली में हुए बम धमाके में कम से कम 15 लोग मारे गए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||