|
अराफ़ात के रिश्तेदार की हत्या | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गज़ा में अधिकारियों का कहना है कि पूर्व फ़लस्तीनी नेता यासिर अराफ़ात के एक रिश्तेदार मूसा अराफ़ात की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 65 वर्षीय मूसा अराफ़ात फ़लस्तीनी सुरक्षा सेवा के प्रमुख रह चुके थे और इससे पहले भी दो बार उनको मारने के प्रयास किए गए थे. मूसा अराफ़ात फ़लस्तीनी इलाक़ों की सत्ताधारी पार्टी फ़तह आंदोलन के संस्थापकों में से एक थे और बुधवार को पार्टी की एक समिति की एक अहम बैठक होनी थी. रिश्ते में यासिर अराफ़ात के भाई मूसा अराफ़ात एक विवादास्पद व्यक्ति थे. यासिर अराफ़ात ने जब उनको जुलाई 2004 में गज़ा में सुरक्षा का दायित्व सौंपा तो इसके विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. अराफ़ात की पार्टी फ़तह के भीतर भी इस नियुक्ति के ख़िलाफ़ आवाज़ें उठीं और मूसा अराफ़ात पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाया गया. हत्या मौक़े पर मौजूद चश्मदीद गवाहों का कहना है कि बुधवार तड़के कई बंदूकधारी लोगों ने मूसा अराफ़ात के घर पर धावा बोला. लेकिन ये पता नहीं है कि वे लोग कौन थे. अराफ़ात के घर में घुसने से पहले हमलावरों ने उनके घर पर रॉकेट चालित हथगोले भी फेंके. पुलिस के अनुसार हमलावरों ने अराफ़ात को उनके घर से बाहर गली में खींचकर गोलियाँ मारी. समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार पुलिस ने बताया है कि अराफ़ात के सबसे बड़े बेटे निम्फ़ल का पता नहीं चल रहा है. पुलिस के अनुसार हो सकता है कि या तो वे भाग गए हैं या उनका अपहरण कर लिया गया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||