|
नेतन्याहू देंगे शेरॉन को चुनौती | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने घोषणा की है कि वे सत्ताधारी गठबंधन की लिकुद पार्टी के नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन को चुनौती देंगे. हाल में उन्होंने गज़ा पट्टी से यहूदी बस्तियाँ हटाए जाने का विरोध करते हुए इसराइली मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दे दिया है. वे सरकार में वित्त मंत्री थे. नेतन्याहू ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चाहे अरियल शेरॉन लिकुद पार्टी के संस्थापकों में से एक हैं लेकिन उनके फ़ैसलों से पार्टी नष्ट हो रही है. उनका कहना था,"लिकुद पार्टी को ऐसे नेता की ज़रूरत है जो पार्टी में एकजुटता ला सके और अगले चुनाव में पार्टी को जीत दिला सके." नवंबर में लिकुद पार्टी के सदस्य पार्टी के नए नेता के लिए मतदान में भाग लेंगे. इस चुनाव की तिथि पार्टी की केंद्रीय समिति ने अगले महीने तय करनी है. पर्यवेक्षकों का कहना है कि चाहे शेरॉन की गज़ा योजना का अधिकतर इसराइलियों ने समर्थन किया लेकिन लिकुद पार्टी के ज़्यादातर सदस्यों को ये फ़ैसला स्वीकार्य नहीं है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||