|
रफ़ा चौकी पर फ़लस्तीनी नियंत्रण | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गज़ा पट्टी और मिस्र के बीच की रफ़ा सीमा आधिकारिक समारोह के साथ खोल दी गई है. इसराइल गज़ा की इस सीमावर्ती चौकी का पूर्ण नियंत्रण फ़लस्तीनियों के हवाले कर दिया है, अब फ़लस्तीनी प्रशासन के अधिकारी यूरोपीय संघ के पर्यवेक्षकों की देखरेख में इसकी निगरानी करेंगे. ऐसा पहली बार हो रहा है कि मध्य पूर्व में किसी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फ़लस्तीनियों का नियंत्रण स्थापित हुआ है. माना जा रहा है कि इस रास्ते फ़लस्तीन में व्यापार बढ़ेगा और मिस्र से उन्हें सहयोग हासिल हो सकेगा. शनिवार से मिस्र आने-जाने वाले फ़लस्तीनियों के लिए रफ़ा सीमा खोल दी जाएगी. फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने रफ़ा सीमा के खुलने को सपना साकार होने की संज्ञा दी है और कहा है कि ग़ज़ा पट्टी के 13 लाख लोगों के लिए बहुत खुशी का दिन है. स्वागत मध्य पूर्व मामलों के यूरोपीय दूत मार्क ओट ने रफ़ा सीमा के खुलने को फ़लस्तीनियों की आज़ादी की ओर बढ़ाया गया एक बड़ा क़दम' बताया है.
गज़ा में कोई बंदरगाह नहीं है और इसराइल ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को खोलने का विरोध किया है, ऐसी स्थिति में रफ़ा सड़क सीमा ही वहाँ से बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता है. ग़ज़ा से बीबीसी संवाददाता एलन जॉन्सटन का कहना है कि फ़लस्तीनी लोग इसराइली नियंत्रण वाली सीमा चौकी से गुज़रने से कतराते थे क्योंकि उनका आरोप रहा है कि इसराइली सैनिक उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं. पहले इसराइल ने चिंता व्यक्त की थी कि अगर रफ़ा पर उसका नियंत्रण नहीं रहा तो फ़लस्तीनी चरमपंथी मिस्र से हथियार और गोला-बारूद लाएँगे. अमरीकी विदेश मंत्री कॉन्डोलिज़ा राइस की मध्यस्थता में हुई बैठक में इस मामले पर समझौता हो गया. इसराइली आशंका को देखते हुए तय किया गया कि आम तौर पर नियंत्रण फ़लस्तीनी अधिकारियों का रहेगा लेकिन उनकी निगरानी यूरोपीय संघ के अधिकारी करेंगे यानी यूरोपीय संघ के अधिकारियों को किसी भी व्यक्ति या वाहन को रोकने और उसकी तलाशी लेने का पूरा हक़ होगा. इसराइली सुरक्षा अधिकारी एक किलोमीटर दूर बैठकर टेलीविज़न स्क्रीन पर रफ़ा चौकी की गतिविधियों को देख सकेंगे लेकिन ग़ज़ा से आने-जाने वालों को रोकने-टोकने का उन्हें अधिकार नहीं होगा. गज़ा पट्टी से होने वाले निर्यात पर इसराइल का कोई नियंत्रण नहीं होगा लेकिन बाहर से वहाँ आने वाले सामान की जाँच इसराइली अधिकारी कर सकेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें अराफ़ात के रिश्तेदार की हत्या07 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना 'पश्चिमी तट से सब बस्तियाँ नहीं हटेंगी'29 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना 'इसराइल पर रॉकेट दागे गए'25 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना 'ग़ज़ा से बस्तियाँ हटाने का काम पूरा'22 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||