|
संसदीय चुनावों में देरी न करें: हमास | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास और दस अन्य फ़लस्तीनी गुटों ने फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास से संसदीय चुनाव करवाने में देरी न करने का अनुरोध किया है. वहाँ अगले महीने संसदीय चुनाव होने हैं और बुधवार को फ़लस्तीनी अधिकारियों ने कहा था कि चुनाव रद्द किए जा सकते हैं. इसका कारण ये बताया गया था कि इसराइल ने हमास के चुनावों में भाग लेने के कारण पूर्वी यरुशलम के फ़लस्तीनियों को चुनाव में भाग लेने देने का फ़ैसला किया है. पर्यवेक्षकों का मानना है कि हमास चाहता है कि चुनावी प्रक्रिया पूर्वनिर्धारित योजना के अनुसार जारी रहे क्योंकि वह अपनी वर्तमान लोकप्रियता का फ़ायदा उठाना चाहता है. उनका ये भी मानना है कि चुनावों में देरी फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास की फ़तह पार्टी के पक्ष में है क्योंकि वह बुरी तरह से विभाजित है. चुनाव में देरी होने से फ़तह पार्टी को अपनी अंतरकलह शांत करने के लिए और समय मिल सकता है. महत्वपूर्ण है कि हाल ही में हमास के राजनीतिक नेता ख़ालिद मेशाल ने कहा था कि इसराइल के साथ अनौपचारिक रूप से चल रहा संघर्षविराम साल 2005 के समाप्त होने के बाद बढ़ाया नहीं जाएगा. सीरिया की राजधानी दमिश्क में एक रैली को संबोधित करते हुए ख़ालिद मेशाल ने कहा था कि उनका संगठन संघर्ष के एक नए दौर के लिए तैयारी कर रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें गज़ा में फ़लस्तीनियों के बीच संघर्ष02 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इसराइल ने ग़ज़ा में मिसाइल दागे27 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना ग़ज़ा में इसराइल ने किए हवाई हमले26 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना हमास की हमले रोकने की घोषणा25 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना ग़ज़ा में इसराइली हमला, कई घायल25 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना ग़ज़ा में हमले, चार की मौत24 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना ग़ज़ा धमाके में 15 लोगों की मौत23 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना हमास ने शीर्ष नेताओं के नाम बताए03 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||