|
जीत के बाद हमास का रुख़ बदलेगा? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी चुनाव में चरमपंथी संगठन हमास की जीत पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने काफ़ी सतर्कतापूर्ण प्रतिक्रिया दी है. फ़लस्तीनी चुनाव का नतीजा एक राजनीतिक भूचाल की तरह है. इस नतीजे के चलते फ़लस्तीनी-इसराइल संघर्ष के बारे में जो बातें पहले पक्की मानी जाती थीं, वो बदल गई हैं. शायद इसी लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भी हमास की जीत पर सतर्कता से ही प्रतिक्रिया दी है. फ़लस्तीनी क्षेत्रों में हुई लोकतांत्रिक प्रकिया का अमरीका, रूस और यूरोपीय संघ ने अपने बयानों में स्वागत किया है. लेकिन साथ ही कहा है कि राजनीतिक प्रकिया में उन संगठनों के लिए कोई जगह नहीं है जो हिंसा की बात करते हैं या जो इसराइल के अस्तित्व को मानने से इनकार करते हैं. हमास का रुख़ अब सब कुछ इस पर निर्भर करता है कि हमास की सरकार का रुख़ कैसा होगा. क्या हमास आत्मघाती हमलों पर अपने द्वारा ही लगाई गई रोक को जारी रखेगा? क्या वो दूसरे फ़लस्तीनी गुटों के हमलों को रोकने की कोशिश करेगा? अगर अमरीका, ब्रिटेन या यूरोपीय संघ के नज़रिए से देखें तो हमास में कई तरह की कमियाँ हो सकती हैं लेकिन इसके पक्ष में दो चीज़ें हैं. हमास कड़ाई से पेश आने और निर्णय लेने की अपनी क्षमता के लिए जाना जाता है. अब तो उसके पास जनादेश भी है. इसराइल ने भी नए फ़लस्तीनी प्राधिकरण से संपर्क रखने की संभावना से इनकार नहीं किया है. बल्कि स्थानीय स्तर पर कई हमास कार्यकर्ताओं के साथ पहले भी संपर्क रखा गया है. शांति वार्ता के फिर से शुरू होने की तो संभावना नज़र नहीं आ रही. पर स्थितियाँ ठीक रही तो इसराइल की ओर से अपने स्तर पर क़दम उठाने की तैयारी चल रही है. हालांकि ये सब मार्च में इसराइल में होने वाले चुनाव पर निर्भर करेगा. लेकिन उस चुनाव में भी हमास की जीत एक अहम मुद्दा रहेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़तह का प्रदर्शन, हमास को निमंत्रण27 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना सरकार गठन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी27 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना क़ुरई ने इस्तीफ़े की घोषणा की26 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी चुनाव में हमास की बड़ी जीत26 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||