|
सरकार गठन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा है कि वह बुधवार के चुनाव के बाद नई सरकार के गठन के लिए तुरंत बातचीत शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि सरकार गठन का काम शांतिपूर्वक हो जाएगा. उधर इसराइल ने कहा है कि वह वैसी किसी फ़लस्तीनी सरकार से बात नहीं करेगा जिसमें हमास की भागीदारी हो. हमास इसराइली राष्ट्र को मान्यता नहीं देता है. इसबीच अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने भी कहा है कि उनका देश वैसे किसी फ़लस्तीनी नेता से बात नहीं करेगा जो कि इसराइली राष्ट्र को स्वीकार नहीं करता हो. उन्होंने हमास की भागीदारी वाली सरकार से बातचीत करने से खुलकर इनकार तो नहीं किया, लेकिन कहा कि इसराइल के विनाश की बात करने वाला कोई संगठन शांति में कैसे भागीदार हो सकता है. मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया में शामिल चारों पक्ष- संयुक्त राष्ट्र, अमरीका, यूरोपीय संघ और रूस- ने हमास से हिंसा का त्याग करने की अपील की है. हमास की बड़ी जीत उल्लेखनीय है कि फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने बुधवार को हुए चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है. लगभग पूरे चुनाव परिणाम आ जाने के बाद चुनाव आयोग ने कहा है कि हमास को 132 में से 76 सीटें मिलीं हैं, जबकि फ़तह को मात्र 43 सीटों पर सफलता मिल सकी है. बुधवार को हुए चुनाव में 77 प्रतिशत मतदान हुआ था. हमास के एक प्रवक्ता ने सरकार में फ़तह को भी भागीदारी देने की संभावना से इनकार नहीं किया है, लेकिन फ़तह ने हमास की किसी सरकार में शामिल होने से इनकार किया है. फ़तह पार्टी ने हार स्वीकार कर ली है और प्रधानमंत्री अहमद क़ुरई ने त्यागपत्र देने की घोषणा की है. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़लस्तीनी चुनाव में हमास की बड़ी जीत26 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना क़ुरई ने इस्तीफ़े की घोषणा की26 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी चुनाव में भारी मतदान25 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना अन्य इलाक़ों से भी हटना होगा: ओल्मर्ट24 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना फ़तह और हमास के बीच सहमति18 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इसराइल के चुनाव फ़ैसले की निंदा16 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||