BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 05 फ़रवरी, 2006 को 18:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़लस्तीनियों की रक़म लौटाएगा इसराइल
हमास
हमास ने हिंसा का रास्ता छोड़ने का वादा करने से इनकार कर दिया है
इसराइल ने कहा है कि वह फ़लस्तीनियों को उनके टैक्स और सीमा शुल्क की बक़ाया रक़म चुका देगा.

इसराइल ने हमास के फ़लस्तीनी चुनाव में जीतने के बाद पिछले सप्ताह इस रक़म की अदायगी पर रोक लगा दी थी.

इसराइल ने यह कहते हुए इस रक़म की अदायगी रोक दी थी कि हमास एक चरमपंथी संगठन है जिसका लक्ष्य इसराइल को तबाह करना है.

लेकिन अब एक इसराइली मंत्री ने घोषणा की है कि मंत्रिमंडल ने फ़लस्तीनियों को साढ़े चार करोड़ डॉलर की रक़म देने का फ़ैसला किया है क्योंकि "हमास अभी तक सत्ता में नहीं आया है."

 हम उन्हें तब तक एक शेकेल (इसराइली मुद्रा) भी नहीं देंगे जब तक हमास सत्ता में है
इसराइली मंत्री ज़ीव बोइम

साथ ही, इसराइल ने स्पष्ट कर दिया है कि यह इस तरह का अंतिम भुगतान है, जब तक हमास पार्टी सत्ता में है कोई भुगतान नहीं किया जाएगा.

इसराइल ने यह घोषणा ऐसे समय की है जबकि एक जाँच के बाद बताया गया है कि फ़लस्तीनी अधिकारियों ने करोड़ो डॉलर का या तो गबन कर लिया है या उसका दुरूपयोग किया है.

फ़लीस्तीनी एटॉर्नी जनरल अहमद अल मोग़ानी ने यह जानकारी दी है, उन्होंने कहा है कि अब तक इस सिलसिले में 20 फ़लस्तीनियों को गिरफ़्तार किया गया है लेकिन उनके नामों की घोषणा जाँच पूरी होने के बाद ही की जाएगी.

ग़ज़ा में मौजूद बीबीसी संवाददाता एलन जॉन्सटन का कहना है कि आर्थिक घपले फ़तह पार्टी की चुनावी हार का एक प्रमुख कारण थे.

'अब और नहीं'

इसराइल के आवास मंत्री ज़ीव बोइम ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जैसे ही हमास पार्टी सत्ता ग्रहण करेगी वैसे ही भुगतान रोक दिए जाएँगे.

उन्होंने कहा, "हम उन्हें तब तक एक शेकेल (इसराइली मुद्रा) भी नहीं देंगे जब तक हमास सत्ता में है."

टैक्स और सीमा शुल्क के पैसे से ही फ़लस्तीनी प्राधिकरण का काम चलता है, फ़लस्तीनी प्रशासन के अधीन काम करने वाले लगभग डेढ़ लाख शिक्षकों, डॉक्टरों और पुलिस अधिकारियों को इसी रक़म से वेतन दिया जाता रहा है.

बीबीसी संवाददाता निक थोर्प का कहना है कि इसराइल और अमरीका चाहते हैं कि आर्थिक दबाव में आकर हमास हिंसा का रास्ता छोड़ने की घोषणा कर दे लेकिन हमास ने दोहराया है कि उसका हथियारबंद संघर्ष जारी रहेगा.

इस बीच हमास के नेताओं की एक बैठक ग़ज़ा में आयोजित की गई जिसमें नई सरकार की रूपरेखा पर चर्चा की गई.

इससे पहले शनिवार को हमास के नेताओं ने फ़लस्तीनी प्रशासन के शीर्ष नेता महमूद अब्बास से मुलाक़ात की थी जिसके बाद तय किया गया था कि नवनिर्वाचित फ़लस्तीनी संसद की बैठक दो सप्ताह के भीतर बुलाई जानी चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
चुनाव से पहले फ़तह पार्टी में फूट
15 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
इसराइल सैनिकों का तलाशी अभियान
06 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>