|
हमास में सरकार गठन पर विचार-विमर्श | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग़ज़ा स्थित फ़लस्तीनी चरमपंथी गुट हमास के नेता मिस्र की राजधानी काहिरा के दौरे पर जा रहे हैं जहाँ वे संगठन के निर्वासित नेताओं ने नई सरकार के गठन के बारे में विचार-विमर्श करेंगे. पिछले महीने हुए फ़लस्तीनी चुनाव में हमास ने जीत हासिल की थी जबकि सत्ताधारी फ़तह पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. उम्मीद है कि काहिरा के बाद हमास के नेता अन्य अरब देशों की राजधानियों का भी दौरा करेंगे और अरब देशों से वित्तीय सहायता की मांग करेंगे. फ़लस्तीनी चुनाव में हमास की जीत के बाद अमरीका और यूरोपीय संघ ने चेतावनी दी थी कि अगर हमास के नेतृत्व वाली सरकार इसराइल को मान्यता नहीं देती, तो वित्तीय सहायता बंद की जा सकती है. शनिवार को सरकार गठन के मुद्दे पर हमास के नेताओं ने फ़लस्तीनी प्रशासन के नेता महमूद अब्बास से मुलाक़ात की. दोनों के बीच इस बात पर सहमति हो गई है कि 16 फरवरी को संसद का सत्र बुलाया जाए. उम्मीद है कि इसी समय महमूद अब्बास हमास को सरकार बनाने का न्योता देंगे. गठबंधन हमास का कहना है कि वह फ़तह पार्टी के साथ गठबंधन बनाना चाहता है लेकिन वह अकेले भी सरकार चलाने को तैयार है. फ़लस्तीनी चुनाव में जीत हासिल करने के बाद हमास पर इस बात को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ गया है कि वह इसराइल के ख़िलाफ़ हिंसा की निंदा करे. अभी तक हमास ने ऐसा करने से इनकार किया है लेकिन उसका कहना है कि वह अपनी सशस्त्र शाखा को फ़लस्तीनी सेना में मिलाने को तैयार है. शनिवार को महमूद अब्बास से मुलाक़ात के बाद हमास के नेता इस्माइल हनिया ने पत्रकारों को बताया, "हम महमूद अब्बास के साथ इस बात पर सहमत हो गए हैं कि संसद की बैठक 16 फरवरी को बुलाई जाए." दूसरी ओर ग़ज़ा में इसराइल के हवाई हमले में तीन फ़लस्तीनी चरमपंथियों के मारे जाने की ख़बर है. इसराइली वायु सेना ने मध्यरात्रि के बाद दक्षिणी ग़ज़ा में हमला किया. शहर के स्पोर्ट्स सेंटर पर रॉकेट से हमला किया गया. माना जा रहा है कि इसका इस्तेमाल चरमपंथी गुट अल अक़्सा शहीदी ब्रिगेड के सदस्य कर रहे थे. इसराइली सेना का कहना है कि स्पोर्ट्स सेंटर पर इसलिए हमला किया गया क्योंकि इसका इस्तेमाल रॉकेट हमलों की तैयारी के लिए हो रहा था. इसके कुछ घंटे पहले ही अल अक़्सा के सदस्यों ने कहा था कि उन्होंने पड़ोसी दक्षिणी इसराइल पर चार मिसाइल दाग़े हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें हमास ने अंतरराष्ट्रीय माँग ठुकराई31 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना आर्थिक मदद बंद न करें: हमास30 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना अन्नान ने सहायता की कसौटी बताई30 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना शांति प्रक्रिया जारी रहेगी: अब्बास30 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना हमास की जीत पर यूरोप में बैठकें29 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना हमास से वास्ता नहीः इसराइल29 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'हमास के सांसदों को आवाजाही की छूट नहीं'28 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना हमास ने हिंसा त्यागने की माँग ठुकराई28 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||