|
अन्नान ने सहायता की कसौटी बताई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने कहा है कि फ़लस्तीनी प्रशासन को भविष्य में दी जानेवाली सहायता नई फ़लस्तीनी सरकार की नीतियों पर निर्भर करेगी. उनका कहना था कि यह सरकार की अहिंसा के प्रति नीति, इसराइल को मान्यता देने और पुराने समझौतों को मान्यता देने पर निर्भर करेगी. साथ ही उन्होंने फ़लस्तीन इलाक़ों में यहूदी बस्ती के विस्तार और पश्चिमी तट पर इसराइल के जाँच चौकियाँ स्थापित करने पर भी चिंता जताई. अन्नान ने मध्यस्थता कर रहे संयुक्त राष्ट्र, अमरीका, यूरोपीय संघ और रूस की लंदन में बैठक के बात ये बातें कहीं. यह बैठक पिछले सप्ताह चरमपंथी गुट हमास के फ़लस्तीनी चुनाव जीतने की समीक्षा करने और उस पर कैसी प्रतिक्रिया व्यक्त की जाए, इस पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी. इसके पहले ब्रसेल्स में यूरोपीय विदेश मंत्रियों ने घोषणा की थी कि यूरोपीय संघ फिलहाल आर्थिक मदद जारी रखेगा. यूरोपीय संघ फ़लस्तीनी प्रशासन को सबसे अधिक सहायता प्रदान करता है. पिछले वर्ष यूरोपीय संघ ने फ़लस्तीनियों को 60 करोड़ डॉलर का अनुदान दिया था. दूसरी ओर शीर्ष फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने वादा किया है कि वे इसराइल के साथ हुए शांति समझौतों पर क़ायम रहेंगे. उन्होंने आर्थिक सहायता देने वाले देशों से अनुरोध किया है कि वे फ़लस्तीनी चुनावों में हमास की जीत के बावजूद फ़लस्तीनी क्षेत्र को मदद देना जारी रखें. यूरोपीय संघ और अमरीका ने कहा है कि अगर हमास हिंसा का रास्ता नहीं छोड़ता तो फ़लस्तीनी क्षेत्र को मिलने वाली आर्थिक सहायता बंद कर दी जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें शांति प्रक्रिया जारी रहेगी: अब्बास30 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना आर्थिक मदद बंद न करें: हमास30 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना हमास की जीत पर यूरोप में बैठकें29 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना हमास ने हिंसा त्यागने की माँग ठुकराई28 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना जीत के बाद हमास का रुख़ बदलेगा?27 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा पट्टी में निषिद्ध क्षेत्र का आदेश26 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||