|
फ़लस्तीनी इलाक़ों में नए सुरक्षाकर्मी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हमास के नेतृत्व वाली फ़लस्तीनी सरकार ने नए सुरक्षा बल का गठन कर उसे तैनात भी कर दिया है. आंतरिक मामलों के मंत्री सईद सियम ने बताया कि इस सुरक्षा बल ने बुधवार से काम करना शुरू कर दिया है. फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास कई चरमपंथी गुटों के सदस्यों को लेकर बनाए गए इस सुरक्षा बल के गठन के ख़िलाफ़ थे, लेकिन इसकी अनदेखी करते हुए हमास के नेतृत्व वाली सरकार ने यह घोषणा की है. फ़लस्तीनी मंत्री ने बताया कि नए सुरक्षा बल का काम होगा फ़लस्तीनियों और उनकी संपत्ति की रक्षा करना. जमाल अबू समहादना इस नए सुरक्षा बल के प्रमुख बनाए गए हैं, जिनकी इसराइल को तलाश है. पिछले महीने महमूद अब्बास ने सुरक्षा सेवा की एक इकाई का प्रभार अपने एक समर्थक को सौंप दिया था, जिसके बाद हमास के नेतृत्व वाली फ़लस्तीनी सरकार ने नए सुरक्षा बल के गठन की घोषणा की थी. कामकाज शुरू ग़ज़ा में बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में आंतरिक मामलों के फ़लस्तीनी मंत्री सईद सियम ने बताया कि इस सुरक्षा बल ने तुरंत कामकाज शुरू कर दिया है.
उन्होंने कहा, "सुरक्षा बलों की कमज़ोरी सबको पता थी. चोरी, अपहरण और हत्याएँ जारी हैं. इसलिए इस सुरक्षा बल की आवश्यकता थी." इस सुरक्षा बल में तीन हज़ार सैनिक शामिल किए गए हैं. इनमें से कुछ हमास की सैनिक शाखा के सदस्य हैं, तो कुछ मौजूदा सुरक्षा बल के सदस्य हैं. नए सुरक्षा बल की जवाबदेही आंतरिक मामलों के फ़लस्तीनी मंत्रालय के प्रति होगी. फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास ने कहा था कि वे नहीं चाहते कि हमास के नेतृत्व वाले सुरक्षा बल का गठन हो. लेकिन हमास ने नए सुरक्षा बल के गठन को लेकर अपनी योजना पर अमल करने का फ़ैसला किया. इस साल जनवरी में हमास ने फ़लस्तीनी चुनाव में जीत हासिल की थी, तभी से महमूद अब्बास और हमास में सुरक्षा बलों पर नियंत्रण को लेकर टकराव चल रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें महमूद अब्बास और पुतिन की मुलाक़ात 15 मई, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनियों को 'सीधे' सहायता10 मई, 2006 | पहला पन्ना हमास रुख़ में बदलाव करे:इसराइल10 मई, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनियों की सहायता पर सहमति09 मई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हवाई हमले में पांच मरे05 मई, 2006 | पहला पन्ना ओलमर्ट के अधीन नई सरकार का गठन04 मई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली सीमा योजना पर अमल ज़रूरी04 मई, 2006 | पहला पन्ना महमूद अब्बास ने वीटो का प्रयोग किया21 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||