BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 17 मई, 2006 को 11:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़लस्तीनी इलाक़ों में नए सुरक्षाकर्मी
सईद सियम
फ़लस्तीनी मंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों ने काम शुरू कर दिया है
हमास के नेतृत्व वाली फ़लस्तीनी सरकार ने नए सुरक्षा बल का गठन कर उसे तैनात भी कर दिया है. आंतरिक मामलों के मंत्री सईद सियम ने बताया कि इस सुरक्षा बल ने बुधवार से काम करना शुरू कर दिया है.

फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास कई चरमपंथी गुटों के सदस्यों को लेकर बनाए गए इस सुरक्षा बल के गठन के ख़िलाफ़ थे, लेकिन इसकी अनदेखी करते हुए हमास के नेतृत्व वाली सरकार ने यह घोषणा की है.

फ़लस्तीनी मंत्री ने बताया कि नए सुरक्षा बल का काम होगा फ़लस्तीनियों और उनकी संपत्ति की रक्षा करना. जमाल अबू समहादना इस नए सुरक्षा बल के प्रमुख बनाए गए हैं, जिनकी इसराइल को तलाश है.

पिछले महीने महमूद अब्बास ने सुरक्षा सेवा की एक इकाई का प्रभार अपने एक समर्थक को सौंप दिया था, जिसके बाद हमास के नेतृत्व वाली फ़लस्तीनी सरकार ने नए सुरक्षा बल के गठन की घोषणा की थी.

कामकाज शुरू

ग़ज़ा में बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में आंतरिक मामलों के फ़लस्तीनी मंत्री सईद सियम ने बताया कि इस सुरक्षा बल ने तुरंत कामकाज शुरू कर दिया है.

मंत्री ने मौजूदा सुरक्षा बल को कमज़ोर बताया

उन्होंने कहा, "सुरक्षा बलों की कमज़ोरी सबको पता थी. चोरी, अपहरण और हत्याएँ जारी हैं. इसलिए इस सुरक्षा बल की आवश्यकता थी."

इस सुरक्षा बल में तीन हज़ार सैनिक शामिल किए गए हैं. इनमें से कुछ हमास की सैनिक शाखा के सदस्य हैं, तो कुछ मौजूदा सुरक्षा बल के सदस्य हैं.

नए सुरक्षा बल की जवाबदेही आंतरिक मामलों के फ़लस्तीनी मंत्रालय के प्रति होगी. फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास ने कहा था कि वे नहीं चाहते कि हमास के नेतृत्व वाले सुरक्षा बल का गठन हो.

लेकिन हमास ने नए सुरक्षा बल के गठन को लेकर अपनी योजना पर अमल करने का फ़ैसला किया.

इस साल जनवरी में हमास ने फ़लस्तीनी चुनाव में जीत हासिल की थी, तभी से महमूद अब्बास और हमास में सुरक्षा बलों पर नियंत्रण को लेकर टकराव चल रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>