|
महमूद अब्बास और पुतिन की मुलाक़ात | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास रुस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के साथ वार्ता के लिए रुस पहुंच गए हैं. काले सागर के सोची रिसार्ट में होने वाली बातचीत में रुस द्वारा फ़लस्तीनी प्रशासन को दी जाने वाली आर्थिक मदद प्रमुख मुद्दा हो सकती है. हमास की जीत के बाद पश्चिमी देशों और अमरीका ने फ़लस्तीनी प्रशासन को मदद बंद कर दी है जिसके कारण उन्हें आर्थिक दिक्कतें हो रही हैं. रुस का कहना है कि हमास की जीत के कारण फ़लस्तीनियों को मुश्किल में डालना कहीं से उचित नहीं है. रुस ने इस पूरे मामले में अमरीका और यूरोपीय संघ से बिल्कुल अलग रुख़ किया है और यहां तक कि रुस ने आतंकवादी संगठन के तौर पर हमास की आलोचना तक नहीं की है. रुस ने दो महीने पहले हमास के नेताओं को बातचीत के लिए मास्को भी बुलाया था. पिछले हफ्ते रुस ने तंगी से जूझ रहे फ़लस्तीनी प्रशासन के लिए एक करोड़ डॉलर की राशि दी थी. फ़लस्तीनी इलाक़ों में डेढ़ लाख से भी अधिक कर्मचारियों को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला था. यूरोपीय संघ और अमरीका द्वारा फ़लस्तीनी प्रशासन को दी जा रही वित्तीय मदद पर रोक लगाए जाने के बाद पिछले मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र में अस्थायी तौर पर अंतरराष्ट्रीय मदद दिए जाने की एक नीति पर सहमति बनी है. रुस में फ़लस्तीनी प्रशासन के राजदूत बकर अब्दल मुनेम ने कहा है कि सोमवार को पुतिन और अब्बास के बीच होने वाली वार्ता " दो दोस्तों की मुलाक़ात" होगी. रुसी संवाद समिति तास ने हमास के प्रवक्ता अली बरकत के हवाले से रुसी राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया है. बरकत ने उम्मीद जताई है कि सोची में हो रही बैठक अच्छी रहेगी. | इससे जुड़ी ख़बरें अब्बास करेंगे हानिया मंत्रिमंडल पर विचार19 मार्च, 2006 | पहला पन्ना 'फ़लस्तीनी सरकार आर्थिक संकट में'06 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना अमरीका ने आर्थिक सहायता स्थगित की07 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना आर्थिक मदद स्थगित करने की आलोचना08 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना रुस करेगा फ़लस्तीनी प्रशासन की मदद15 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनियों को 'सीधे' सहायता10 मई, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||