|
आर्थिक मदद स्थगित करने की आलोचना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी नेताओं ने यूरोपीय संघ और अमरीका के उस फ़ैसले की कड़ी आलोचना की है जिसके तहत इन दोनों ने हमास की अगुआई वाली सरकार को वित्तीय मदद स्थगित कर दी है. फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री इसमाइल हानिया ने इस फ़ैसले को अन्यायपूर्ण और जल्दबाज़ी में लिया हुआ फ़ैसला बताया. उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि इस तरह के फ़ैसले मध्य पूर्व के हित में नहीं है. वहीं फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने वित्तीय मदद स्थगित करने के फ़ैसले को अस्वीकार्य बताया. उनका कहना था कि इसके चलते आम फ़लस्तीनी लोगों को परेशानी होगी. अमरीका ने कहा है कि वो फ़लस्तीनी क्षेत्रों में 40 करोड़ डॉलर से ज़्यादा मूल्य की योजनाएँ या तो बंद करेगा या उन्हें स्थगित करेगा. मानवीय मदद अमरीका की विदेश मंत्री कॉंडोलीज़ा राइस ने शुक्रवार को दिए एक बयान में कहा था कि अमरीका "फ़लस्तीनी सरकार को आर्थिक मदद स्थगित" कर रहा है. उधर एक अमरीकी प्रवक्ता ने कहा है कि अमरीका संयुक्त राष्ट्र की एंजेसियों के ज़रिए फ़लस्तीनियों को दी जाने वाली मानवीय मदद में वृद्धि करेगा. फ़लस्तीनी सरकार से संबंधित न होने वाली एंजेसियों को दी जाने वाली अमरीकी आर्थिक मदद भी बढ़ाई जाएगी. इस मदद में 57 फ़ीसदी की वृद्धि होगी और अब ये 24 करोड़ पचास लाख डॉलर हो जाएगी. फ़लस्तीनियों को आर्थिक मदद देने के मामले पर यूरोपीय संघ के विदेश मंत्री सोमवार को बैठक कर रहे हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि आर्थिक मदद स्थगित करने का फ़ैसला हमास पर दबाव डालने की कोशिश का हिस्सा है. अमरीका और यूरोपीय संघ चाहते हैं कि हमास इसराइल को मान्यता दे और हिंसा त्याग दे. लेकिन नई हमास सरकार ने इसराइल को मान्यता देने या पूर्व में हुए समझौतों को मानने से इनकार किया है. अमरीका और यूरोपीय संघ ने मिलकर फ़लस्तीनी प्रशासन को वर्ष 2005 में करीब एक अरब डॉलर की मदद दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका ने आर्थिक सहायता स्थगित की07 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'फ़लस्तीनी सरकार आर्थिक संकट में'06 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना हमास को आर्थिक सहायता की गारंटी नहीं30 मार्च, 2006 | पहला पन्ना 'दो-राष्ट्र वाली बात ग़लती से रह गई'05 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना हमास ने हिंसा त्यागने की माँग ठुकराई28 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना हानिया ने फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री पद संभाला30 मार्च, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा में खाद्य संकट पर आपात बैठक19 मार्च, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||